
Lokayukta’s Trap Action : लोकायुक्त ने खंड स्रोत समन्वयक को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!
Indore : एरोड्रम क्षेत्र के द सेंट पीटर स्कूल के संचालक रामविलास गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय को आवेदन प्रस्तुत किया कि नीरज गर्ग (खंड श्रोत समन्वयक इंदौर अर्बन-1) स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए 80 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। मामले पुष्टि के लिए शिकायतकर्ता की बात नीरज गर्ग से कराई गई, तो उन्होंने 50 हजार रुपए पड़ोस के ओएसिस स्कूल के कर्मचारी कमल सिंह वीर जी को देने को कहा।
आवेदक ने 25 अगस्त को वीर जी को मांगे गए रुपए दे दिए। 26 अगस्त को शेष 30 हजार रुपए आरोपी को देना तय हुआ। इसके लिए ट्रैप दल तैयारी से आवेदक के साथ रवाना किया गया। आरोपी नीरज गर्ग ने आवेदक रामविलास गुर्जर को रिश्वत राशि लेकर कालानी नगर चौराहे पर शाम 6 बजे बुलाया। जैसे ही आवेदक ने रिश्वत राशि आरोपी को दी, आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
इस ट्रेपदल डीएसपी सुनील कुमार तालान, कार्यवाहक निरीक्षक आशुतोष मिठास, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक रामेश्वर निंगवाल, आरक्षक सतीश यादव एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल रहे।





