Lokayyukta Trap : सरपंच 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आवास की किश्त डालने मांगे थे रुपए!

सरपंच की सफाई- उधार दिए रुपए वापस मांगे थे, मुझे फंसाया गया!

1068

Lokayyukta Trap : सरपंच 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आवास की किश्त डालने मांगे थे रुपए!

Ratlam : जिले के ग्राम इटावा खुर्द के सरपंच धनश्याम कुमावत को लोकायुक्त ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त के रुपए खाते में डलवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

 

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार बिंजाखेडी निवासी विनोद डाबी ने लोकायुक्त एसपी उज्जैन अनिल विश्वकर्मा से शिकायत करते हुए बताया था कि मेरी मां सुगनबाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है जिसकी पहली किस्त 25 हजार रुपए मेरी मां के खाते में जमा हुई और दूसरी किस्त के रुपए मेरी मां के खाते में डलवाने के लिए मैं 15 अप्रैल को सरपंच धनश्याम कुमावत के इटावा खुर्द स्थित घर गया था। वहां सरपंच धनश्याम कुमावत ने 30 हजार रुपए मांगे फिर बातें करते करते 20 हजार रुपए देना तय हुआ। उसी दिन मैंने उज्जैन जाकर लोकायुक्त से शिकायत की थी। बुधवार को उन्होंने टेपिंग करवाई और गुरुवार को दोपहर में जब मैं सरपंच के घर 20 हजार रुपए लेकर पंहुचा तो लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।

 

लोकायुक्त टीम में DSP दिनेश पटेल, निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक इसरार, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा तथा नेहा मिश्रा शामिल रहें।

 

बता दें कि सरपंच धनश्याम कुमावत को रिश्वत लेने के मामले में गांव से ही उसके घर से पकड़ा गया। उसने रुपए लेकर पेंट की जेब में रख लिए थे। गांव में सरपंच के परिवार में शादी होने की वजह से लोकायुक्त टीम कागजी कार्रवाई के लिए उसे अपने साथ रतलाम लेकर आई और उसकी पेंट भी जप्त की!

 

*क्या कहते हैं सरपंच!*

शिकायत करने वाले डाबी से मेरा पुराना लेन-देन हैं उसके पिताजी को मैंने 20 हजार रुपए उधार दिए थे। रुपए मांगने को लेकर 4 दिन पहले मेरी और उसके बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसके पिता को भी काल किया था लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। मेरे द्वारा रिश्वत नहीं मांगी गई। मुझे जबरन फंसाया गया हैं!

बहरहाल सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लोकायुक्त द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रहीं है।