

Lokpath App: MP में 15 दिसंबर तक लोकपथ एप से जुड़ेंगी PWD की सभी सड़कें, शिकायत पर एक सप्ताह में सुधार
भोपाल:मध्यप्रदेश में अब खराब सड़कों को सुधारने की चाबी आमजनता के हाथ होगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की पहल पर इसी साल पंद्रह दिसंबर तक लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कें लोकपथ एप से जुड़ने जा रही है। इस एप पर सड़कों के जुड़ने के बाद खराब सड़कों की शिकायत कर उन्हें सुधरवाने की कवायद आमजनता आसानी से कर सकेगी। वहीं बारिश में सड़कों की मरम्मत न होंने का बहाना भी अब नहीं चलेगा। बारिश के दौरान सड़कों पर त्वरित मरम्मत कार्य के लिए वेलोसिटी पेचरिपेयर, जेट पेचर और इन्फ्रारेड तकनीक का उपयोग सभी परिक्षेत्रों में किया जाएगा।
प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के तहत 42 हजार 635 किलोमीटर लंबी और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अंतर्गत आने वाली 14 हजार 354 किलोमीटर लंबी सड़कों का नियंत्रण अब PWD के अफसरों और ठेकेदारों के हाथों में नहीं बल्कि आमजनता के हाथ में होगा। ये सभी सड़कें पंद्रह दिसंबर तक लोकपथ एप से जोड़ दी जाएंगी और इसके बाद इस एप पर खराब सड़कों की शिकायत कोई भी नागरिक कर सकेगा। एप पर शिकायत होंने के एक सप्ताह के अंदर इन खराब सड़कों पर न केवल लोक निर्माण विभग और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम का अमला पहुंच जाएगा बल्कि जिन ठेकेदारों के जरिए इन सड़कों का निर्माण कराया गया है उनसे इन सड़कों की त्वरित गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराई जाएगी। मरम्मत के बाद ठीक हुई इन सड़कों के फोटो जियो टेग के साथ एप पर डाले जाएंगे।
पिछले साल जुलाई में लोक निर्माण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के विरोध के बाद लोकपथ एप की शुरुआत कराई थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस एप का लोकार्पण किया था।
खराब सड़कें सुधारने नहीं चलेगा बारिश का बहाना, जेट पेचर, वेलोसिटी पेच रिपेयर का उपयोग-
हर साल जून के पहले पखवाड़े में बारिश की शुरुआत हो जाती है और बारिश आते ही प्रदेश की खराब सड़कों को सुधारने में लोनिवि अफसर और ठेकेदार बारिश का बहाना ले लेते है। लेकिन लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि अब यह बहाना नहीं चलेगा। उन्होंने बारिश के पूर्व प्रदेश की सभी खराब सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश तो दिए ही है साथ ही वर्षाकाल में जेट पेचर, वेलोसिटी पेचर रिपेयर तकनीक से कार्य करने के लिए शीघ्र निविदा आमंत्रित करने के लिए सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया है।
मंत्री का कहना है कि वर्षाकाल में सड़कों की त्वरित मरम्मत कार्य हेतु नवाचार के तहत वेलोसिटी पेंचरिपेयर, जेट पेचर और इन्फ्रारेड तकनीक का उपयोग सभी परिक्षेत्र में लागू किया जाएगा।
*लोकपथ एप का होगा एनालिसिस, ज्यादा शिकायतों वाले जिलों की सतत समीक्षा-*
वर्षाकाल में सड़कों की मानीटरिंग के तहत लोकपथ एप में प्राप्त होंने वाली शिकायतों का एनालिसिस कर अधिक शिकायतें प्राप्त होंने वाले जिलों की सतत समीक्षा की जाएगी। सभी जिला स्तर एवं परिक्षेत्र स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। सभी जल मग्नीय पुलों पर ड्रॉप गेट की व्यवस्था एवं गैंगमेनों को नियुक्त किया जाएगा। यातायात बाधित होंने की जानकारी प्रतिदिन सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त करने की व्यवस्था की जाएगी।
*बारिश में सड़क मरम्मत के लिए 65 करोड़-*
वर्षाकाल में सड़कों की मरम्मत कार्य हेतु जोनल निविदा 59 संभागों में से 11 संभागों द्वारा आमंत्रित कर ली गई है शेष सभी 48 संभागों द्वारा निविदा बुलाई जा रही है। बारिश में सड़कों के मरम्मत कार्य हेतु 65 करोड़ 73 रुपए की राशि आवंटित की जा रही है। इससे राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग और अन्य जिला मार्ग, ग्रामीण मार्ग और लोनिवि के मार्गो की मरम्मत की जाएगी।
परफारमेंस गारंटी के अंतर्गत आ रही सड़कों की मरम्मत की जरुरत होंने पर संबंधित ठेकेदारों से यह काम करवाया जा रहा है। विभगीय संधारण के अंतर्गत आ रही सड़कों पर मरम्मत कार्य हेतु संभागीय स्तर पर जोनल एजेंसी निर्धारित है और विभागीय गैंगमेन के माध्यम से काम कराया जा रहा है।
वर्षाकाल में ऐसे होगा सड़कों की मरम्मत का इंतजाम
मार्ग की श्रेणी- कुल लंबाई-संधारण के लिए कुल लंबाई- निविदा राशि
राज्यमार्ग लोनिवि-1286 किमी-319 किमी-
मुख्यजिला मार्ग लोनिवि-16812किमी-4597किमी-
अन्य जिला मार्ग, ग्रामीण मार्ग-3530किमी-5047किमी-
कुल -52628 किमी-9962किमी-6573 लाख रुपए
*क्या कह रहे हैं ACS नीरज मंडलोई*
वर्षाकाल में सड़कों की मरम्मत अब जेट पेचर, वेलोसिटी पेचर और इन्फ्रारेड रिपेयर तकनीक से की जाएगी। पंद्रह दिसंबर तक लोकपथ एप पर लोक निर्माण विभाग और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की सारी सड़कें जोड़ दी जाएंगी। आमजन की शिकायत पर एक सप्ताह के भीतर इनकी मरम्मत और संधारण होगा।