Loksabha Election-2024: ग्वालियर में लगभग सवा करोड़ कीमत की एक लाख 19 हजार लिटर अवैध शराब व लहान जब्त, 784 प्रकरण दर्ज

297

Loksabha Election-2024: ग्वालियर में लगभग सवा करोड़ कीमत की एक लाख 19 हजार लिटर अवैध शराब व लहान जब्त, 784 प्रकरण दर्ज

करीबन 58.75 लाख रूपए संदिग्ध धनराशि भी जब्त की, 5 चार पहिया वाहन, 13 दुपहिया एवं 3 तिपहिया वाहन जब्त

ग्वालियर: बीते मार्च माह में लोकसभा चुनाव के लिए लागू हुई आचार संहिता के बाद जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन व बिक्री तथा संदिग्ध धनराशि के परिवहन के खिलाफ जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। जिले में लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में चल रही इस मुहिम के तहत अब तक लगभग सवा करोड़ रूपए कीमत की करीबन एक लाख 19 हजार लिटर अवैध देशी व विदेशी शराब एवं लहान जब्त किया जा चुका है। साथ ही लगभग 58 लाख 75 हजार रूपए की संदिग्ध धनराशि भी जब्त की गई है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में गठित एफएसटी व एसएसटी, आबकारी विभाग तथा पुलिस टीमों द्वारा यह जब्ती की गई है। अवैध शराब व लहान जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 784 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साथ ही 13 बाइक, तीन ऑटो रिक्शा और पाँच कार भी पुलिस ने जब्त की हैं।

जब्त की गई कुल अवैध शराब व लहान में आबकारी विभाग द्वारा 94 हजार 153 लिटर और पुलिस द्वारा जब्त 24 हजार 814 लिटर अवैध शराब और लहान शामिल है। इसी तरह कुल जब्त संदिग्ध धनराशि में कुल उड़न दस्तों द्वारा जब्त लगभग 56 लाख 25 हजार रूपए और पुलिस द्वारा जब्त 2 लाख 50 हजार रूपए की धनराशि शामिल है। अवैध शराब की जब्ती में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 784 प्रकरणों में से 626 प्रकरण पुलिस द्वारा और 158 प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा दर्ज कराए गए हैं।

जब्त की गई अवैध देशी शराब में से आबकारी विभाग द्वारा लगभग 256 लिटर और पुलिस द्वारा लगभग 7343 लिटर देशी शराब जब्त की गई है। इसी तरह जब्त कुल अवैध विदेशी शराब में से आबकारी विभाग ने लगभग 108 लिटर और पुलिस ने लगभग 371 लिटर विदेशी शराब की जब्ती की है। अवैध शराब बनाने के लिये तैयार करकर रखे गए अवैध लहान की कुल जब्त की आबकारी विभाग द्वारा 94 हजार 789 लिटर और पुलिस द्वारा 16 हजार 100 लिटर लहान की जब्ती की गई है।