Loksabha Elections: पहले चरण के लिए आज नामांकन पत्र भरने वालों की आ सकती है बाढ़ 

322

Loksabha Elections: पहले चरण के लिए आज नामांकन पत्र भरने वालों की आ सकती है बाढ़ 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की विशेष रिपोर्ट 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार को प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन है हालांकि भाजपा एवं कांग्रेस ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए अपने अधिकांश उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी हैं तथा होलाष्टक समाप्त होने के बाद सोमवार को कुछ प्रत्याक्षियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल भी किए है। बुधवार को नामांकन पत्र भरने वालों की बाढ़ आ सकती हैं। पूरे देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे और वोटों की गिनती एक साथ 4 जून को होगी।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 12 सीटों पर चुनाव होने है । इसे देखते हुए राजस्थान में भी नामांकन पत्र भरने के काम में तेजी आई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी अपने दल के कुछ उम्मीदवारों की नामजदगी पर्चा भरे जाने के अवसर पर आयोजित रैलियों में शामिल हुए । प्रदेश में मंगलवार को 31 प्रत्याक्षियों ने अपने नामांकन पत्र भरे। इन्हें मिला कर प्रदेश में अब तक 11 लोकसभा सीटों पर 50 उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल कर दिए हैं ।

बुधवार 27 मार्च को नामांकन के आखिरी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। राजस्थान के रण में उम्मीदवारों की स्थिति की सही तस्वीर का खुलासा 30 मार्च के बाद ही हों सकेगा। राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को मतदान होंगा। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।

 

भाजपा ने अब तक राजस्‍थान की 25 में से 24 सीटों पर तथा कांग्रेस ने 22 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार घोषित किए हैं और दो सीटें इंडिया गठबंधन को समझौता में दे दी है और तीसरी सीट बांसवाड़ा डूंगरपुर पर भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के साथ सीट शेयरिंग पर अंतिम चर्चा चल रही हैं। भाजपा कांग्रेस या गठबन्धन दलों को अब सिर्फ एक एक सीट क्रमशः भीलवाड़ा और बांसवाड़ा से अपने अपने प्रत्‍याशी उतारना बाकी है। नागौर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को भाजपा प्रत्याक्षी ज्योति मिर्धा के खिलाफ प्रत्याशी बनाया गया है। गठबंधन के तहत कांग्रेस ने आरएलपी के लिए नागौर सीट छोड़ी थी ।

भाजपा ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की जिसमें राजस्थान के दो सांसदों डॉ मनोज राजोरिया और जसकोर मीणा की टिकट काट कर करौली धौलपुर से इंदु जाटव और दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया गया है। कन्हैया लाल मीणा जयपुर जिले की बस्सी विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे हैं। कन्हैया लाल ने पहला चुनाव 1990 में निर्दलीय लड़ा था। उसके बाद 1993 में हुए विधानसभा चुनाव में मीणा भाजपा में शामिल हो गए थे और दूसरी बार चुनाव जीते। वर्ष 1998 और 2003 के चुनावों में कन्हैया लाल भाजपा से विधायक रहे। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। इस चुनाव में वे निर्दलीय चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। अब भाजपा ने उन्हें दौसा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से पहले किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा और भाजपा की वर्तमान सांसद जसकौर मीणा की बेटी को मिलने की चर्चाएं थीं,लेकिन भाजपा ने तीसरा विकल्प चुनते हुए कन्हैया लाल मीणा को टिकट थमा दिया। भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची में श्रीगंगानगर से प्रिया बालन , झुंझुनूं से पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को टिकट दिया है। इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण से पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह , जयपुर शहर से पूर्व मंत्री भंवर लाल शर्मा की पुत्री मंजू शर्मा, अजमेर से वर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी , राजसमंद से उदयपुर राजघराने की महिमा विश्वेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है। महिमा नाथद्वारा विधायक विश्वेश्वर सिंह की पत्नी है।

इधर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पिछली सूची में 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जिसमें अजमेर से डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत,भीलवाड़ा से डॉ.दामोदर गुर्जर, कोटा से भाजपा से हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। इसी तरह कांग्रेस ने जयपुर शहर सीट का चेहरा भी बदल दिया है। चार दिन पहले कांग्रेस ने सुनील शर्मा को जयपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। अब इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नाम का एलान किया है। वहीं, दौसा सीट से पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीणा को उतारा है।

भाजपा को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अभी अपना उम्मीदवार घोषित करना है। यहां से वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया तीन बार सांसद रहे है जिनमें 2014 और 2019 में दो बार लगातार सांसद रहें है और एक बार 1996 में भी सांसद रह चुके है। ऐसे में इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार के रूप में मुख्य रूप से सुभाष बहेड़िया का नाम सबसे अग्रिम पंक्ति में है लेकिन पार्टी द्वारा अब तक यहां टिकट को लेकर निर्णय नहीं करना बतलाता है कि बीजेपी किसी नये नाम पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को यहां से प्रत्याक्षी बनाया जा सकता है। दामोदर अग्रवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजदीक है तथा उत्तर प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में कई विधानसभाओं के प्रभारी रह चुके है।

अब तक की तस्वीर के अनुसार प्रदेश की 22 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं

बीकानेर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के साथ है । इसी प्रकार अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का मुकाबला भाजपा के विधायक ललित यादव से होना है। भरतपुर में पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली का मुकाबला कांग्रेस की संजना जाटव से है।

जोधपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा से टक्कर लेने वाले है । जालोर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का मुकाबला भाजपा के लुंबाराम चौधरी से है। वहीं चितौड़ गढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कांग्रेस के पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना से चुनाव लडेंगे। उदयपुर में कांग्रेस से ज़िले के पूर्व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा भाजपा के मन्नालाल रावत से मुकाबला करेंगे। मन्नालाल रावत वर्तमान सांसद अर्जुन लाल मीणा के निकट संबंधी है। चुरू से निवर्तमान सांसद राहुल कस्वां इस बार भाजपा की बजाय कांग्रेस की टिकट पर लड़ेगे और उनका मुकाबला पेरा ओलम्पियन देवेंद्र झाझड़िया से होंगा। प्रदेश की श्रीगंगानगर सीट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा भाजपा की प्रियंका बालान से चुनाव लडने वाले है।

झुंझुनूं में दिवंगत शीश राम ओला के पुत्र पूर्व मंत्री बृजेंद्र ओला का मुकाबला पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी से होगा। जयपुर ग्रामीण से पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह की टक्कर कांग्रेस के अनिल चोपड़ा से होनी है। प्रदेश की राजधानी जयपुर शहर से अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भाजपा के दिग्गज रहें स्वर्गीय भंवर लाल शर्मा की पुत्री मंजू शर्मा से मुकाबला करेंगे। टोंक सीट से पूर्व सांसद कांग्रेस के हरीश मीणा का मुकाबला वर्तमान सांसद सुखबीर जौनापुरिया से होंगा।

अजमेर में कांग्रेस के नेता डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष रामचरण चौधरी की टककर वर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी से होना है।

राजसमंद से पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत के पुत्र कांग्रेस के सुदर्शन रावत का मुकाबला उदयपुर राजघराने की महिमा सिंह मेवाड़ से होंगा। सीकर में इंडिया गठबंधन के माकपा के अमराराम की टककर भाजपा के वर्तमान सांसद सुमेधानंद सरस्वती से मुकाबला है।

नागौर में इंडिया गठबंधन आर एल पी के नेता हनुमान बेनीवाल कांग्रेस से भाजपा में गई पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा से होंगा।

कोटा में भाजपा के खांटी नेता रहें प्रहलाद गुंजल कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुकाबला करेंगे। बाड़मेर में आर एल पी से कांग्रेस में आए उम्मेदा राम बेनीवाल केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को चुनौती देंगे। बाड़मेर के शिव से निवाचित निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर मुकाबला त्रिकोणीय बनाने की कौशिश की है।

पाली में कांग्रेस की संगीता बेनीवाल पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और वर्तमान सांसद पीपी चौधरी से मुकाबला करेंगी। झालावाड़ में कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन की पत्नी उर्मिला जैन भाया का मुकाबला वर्तमान सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को टककर देने के लिए तैयार है। धौलपुर-करौली – भजनलाल जाटव को इंदु जाटव तथा दौसा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा का मुकाबला भाजपा के कन्हैयालाल मीणा से होंगा।

प्रदेश की आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के राजकुमार रोत कांग्रेस में बाहुबली रहे भाजपा के महेंद्रजीत मालवीय की टककर ले सकते है लेकिन भीलवाड़ा मे कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार दामोदर गुर्जर का मुकाबला कौन करेगा यह देखना दिलचस्प होगा?

Amit Shah’s Agenda : भूपेंद्र सिंह ने बताया, कांग्रेसियों को भाजपा में लाने का अमित शाह का एजेंडा!

——