Loksabha Elections – BJP Candidate Filed Nomination: CM डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में सीधी से भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा ने भरा नामांकन 

637
Countdown Begins
BJP Leaders not Happy

Loksabha Elections – BJP Candidate Filed Nomination: CM डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में सीधी से भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा ने भरा नामांकन 

भोपाल:पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने बुधवार से नामांकन भरना शुरू कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी बुधवार से चुनाव प्रचार में कूद गए हैं। मुख्यमंत्री बुधवार के सीधी से भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा का नामांकन भरवाने पहुंचे हैं।

मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसके लिए आज से नमांकन फार्म जमा होने शुरू हो गए हैं। पहले चरण में सीधी, मंडला, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान होना है। भाजपा ने इस सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुकी है। सीधी लोकसभा से पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा ने पहले ही दिन यानि बुधवार को नामांकन भरा। उनका नामांकन भरवाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव साथ में थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए यहां पर जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाने के साथ ही भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। यहां पर उन्होंने रोड शो भी किया। इसके बाद वे डॉ. राजेश मिश्रा के साथ नामांकन जमा करवाने पहुंचे। दोपहर में मुख्यमंत्री डिंडौरी के बालपुर में रानी अवंतिबाई स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यहां पर भी वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे