Loksabha Elections BJP’s First list: MP से 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित, शिवराज सिंह चौहान विदिशा से और सिंधिया गुना से भाजपा प्रत्याशी घोषित!
केंद्रीय चुनाव समिति के अनुमोदन के बाद आज भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे देश के 195 उम्मीदवार घोषित किए!
New Delhi : भारतीय जनता पार्टी ने आज मध्य प्रदेश से लोकसभा के 24 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इनमें सबसे मुख्य बात यह रही कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर गुना से उम्मीदवार बनाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से लोकसभा चुनाव में उतारा गया है। वे पहले भी यहां से सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा जो दो सांसद विधानसभा चुनाव हार गए थे, भाजपा ने उन्हें फिर लोकसभा में उम्मीदवार बनाया। ये हैं फग्गन सिंह कुलस्ते और सतना से गणेश सिंह फिर भाजपा के उम्मीदवार होंगे।
मुरैना से शिवमंगल सिंह,भिंड से संध्या राय,ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से श्रीमती लता वानखेड़े, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह,रीवा से जनार्दन मिश्रा, सीधी से डॉ राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से आशीष दुबे, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद से दर्शनसिंह चौधरी, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से श्रीमती अनीता चौहान, खरगोन से गजेंद्र पटेल, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल और बैतूल दुर्गा दास उइके को उम्मीदवार बनाया गया।