Loksabha Elections: भोपाल में16 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को दी जाएगी चुनावी ट्रेनिंग

- जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां की पूरी, एक अप्रैल से शुरू होगा प्रशिक्षण का पहला चरण

369
Rajasthan Election 2023

Loksabha Elections: भोपाल में16 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को दी जाएगी चुनावी ट्रेनिंग

भोपाल: होली-रंगपंचमी का पर्व खत्म होते ही जिले में एक बार फिर तेजी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। लोकसभा चुनाव कैसे कराया जाए, इसके लिए जिलेभर के 16 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को अलग-अलग चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें चुनावी एबीसीडी और अन्य बारिकियां सिखाई जाएगी। प्रशिक्षण के बाद उसी दिन उन्हें एग्जाम भी देना होगा। इसमें फेल होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को फिर से ट्रेनिंग देकर एग्जाम लिया जाएगा। इस संबंध में सारी तैयारियां जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी कर ली है। ऐसे में तीन दिन बाद चुनावी ट्रेनिंग का सत्र शुरू होगा, तो लगातार चलेगा।

जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार इनमें से अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी छह माह पहले विधानसभा चुनाव निपटा चुके हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी। ट्रेनिंग का सिलसिला एक अप्रैल से शुरू होगा। हालांकि इनमें से 14,761 अधिकारी-कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया जाएगा, बाकी रिजर्व में रहेगे। सीईओ जिला पंचायत भोपाल ऋतुराज सिंह ने बताया कि मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 1 से 6 अप्रैल तक भोपाल के 7 प्रशिक्षण केन्द्रों पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लगभग 80 मास्टर ट्रेनर सैद्धांतिक एवं ईव्हीएम नियुक्त किये गये हैं। यह प्रशिक्षण मैनिट, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, बीएसएस कॉलेज, रवीन्द्र भवन पुराना सभाग्रह, आईटीआई गोविंदपुरा, सभागार राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली नगर एवं समन्वय भवन में होगा।