Loot – Arrested: व्यापारी से दिनदहाड़े लूट में महिला समेत 4 गिरफ्तार

लूट की रकम अपने पास रखने पर लुटेरों के बहन और भाई भी बने आरोपी

328

Loot – Arrested: व्यापारी से दिनदहाड़े लूट में महिला समेत 4 गिरफ्तार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में राजश्री पान मसाले के व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल से जवाहर रोड पर डीआईजी बंगले के पास 21 अगस्त को कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े हुई करीब 19 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 4 और आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 15 हजार 500 रुपए बरामद कर वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल जप्त कर ली है। लूट में 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर 10 लाख 25 हजार रुपए बरामद कर लिए थे। मुख्य आरोपी नसीम अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि पहले गिरफ्तार हाउसिंग बोर्ड कालोनी छतरपुर निवासी सोनू उर्फ चांद मोहम्मद की बहन चांदनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी छतरपुर निवासी रोशन मंसूरी का भाई आसिफ पुत्र पीर मोहम्मद के अलावा खंदिया मोहल्ला महाराजपुर के मोहम्मद शकील पुत्र सफी मोहम्मद तथा मनिहारी मोहल्ला छतरपुर निवासी शहजाद उर्फ चंगू पुत्र शेख नाथू को गिरफ्तार कर लिया। आज पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद शकील से एक लाख रुपए एवं वारदात में इस्तेमाल पल्सर मोटर साइकिल, आसिफ से 1 लाख 20 हजार रुपए नगद, शहजाद उर्फ चंगू से 50 हजार नगद, चांदनी के पास से 45 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। इस तरह लूटी गई रकम में से 13 लाख 40 हजार 500 रुपए की नगदी बरामद हो चुकी है।

 

बता दे कि इसके पहले लूट में अर्श उर्फ ब्लैकी, रोशन मंसूरी और सोनू उर्फ चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर 10 लाख 25 हजार रुपए बरामद किए जा चुके हैं।