

Loot Caught In Few Hours: फिल्मी स्टाइल में व्यापारी के मुंह में कट्टा लगाकर 20 लाख की लूट, गोलियां चलाते हुए फरार
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिंड: मध्यप्रदेश के भिण्ड में हथियार की नोंक पर सर्राफा व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार शाम को बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया में स्थित आनंद ज्वेलर्स पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। ज्वेलर के मुताबिक 20 लाख से अधिक की लूट की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के साथ ही भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब व्यापारी पुलिस को सम्मानित करने की बात कह रहे हैं।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बदमाशों द्वारा फिल्मी स्टाइल में एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लूट की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब शनिवार शाम को ज्वेलर शाम की पूजा आरती कर रहा था। उसी समय एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और वह हथियार निकालकर सीधा दुकान में घुस गए और सबसे पहले लाइट्स बंद कर दीं, जिससे व्यापारी दहशत में आ गया। एक बदमाश ने कट्टा व्यापारी के मुंह में घुसेड़ दिया। बदमाशों ने नगदी और तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवरात समेटे और वापसी में दुकान के बाहर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई और बदमाशों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यापारी को धमकाते हुए कहा कि पुलिस से कह देना कि यह माया गैंग है और उन्होंने मुंबई में काफी लूट की हैं। लूट के लिए आये बदमाश दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें तलाशने में जुट गई और चंद घंटों में उन्हें शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया।