केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों व आम जनता की लूट

 कांग्रेस ने व्यापारियों के बीच पहुंचकर विसंगतियों और तथ्यों से सच्चाई उजागर की--

408

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों व आम जनता की लूट

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लागू जीएसटी व्यवस्था ने पूरे देश में व्यापारियों और आम आदमी को कर चोरी के नाम पर लूटा है । अब जब सरकार ने कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है, तो इसे बचत उत्सव के रूप में प्रचारित कर जनता को भ्रम में डालने का प्रयास किया जा रहा है। इस अन्यायपूर्ण नीति के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और व्यापारिक प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मार्केट के व्यापारिक क्षेत्रों में पहुंचकर व्यापारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्हें जीएसटी की वास्तविकता से अवगत कराया ।

कांग्रेस ने बताया कि यह छल है जो भ्रम फैला कर बचत उत्सव नाम दिया जा रहा है वास्तविक रूप से चुनिंदा आइटम्स में कुछ राहत देने की बात है जबकि सालों से ऊंची दरों पर जीएसटी वसूल किया गया है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ व्यापारियों से उनके उत्पादों पर लगाए गए कम-ज्यादा जीएसटी टैक्स के बारे में सवाल-जवाब किए ।

IMG 20250926 WA0243

कांग्रेसजनों ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार की यह नीति केवल दिखावा है, जो व्यापारियों को कर्ज के जाल में फंसाकर और जटिल अनुपालन प्रक्रियाओं से परेशान कर रही है । वास्तव में,जीएसटी के अमल से छोटे-मध्यम व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है,जबकि बड़े कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचा है । कांग्रेस ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आने वाली कांग्रेस सरकार जीएसटी को सरल और व्यापार-अनुकूल बनाएगी ।

व्यापारियों ने भी अपने व्यापार में आ रही कठिनाइयों को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि लगातार बदलती दरें, ऑनलाइन फाइलिंग की जटिलताएं और भारी जुर्माने उनके कारोबार को चरमरा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने इन मुद्दों पर सहानुभूति जताई और कहा कि यह संघर्ष जारी रहेगा जब तक व्यापारियों को न्याय न मिले।

IMG 20250926 WA0241

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्रसिंह गुर्जर, विधायक श्री विपिन जेन, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, श्री मनजीत सिंह टुटेजा, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री सोमिल नाहटा, श्री अजय लोढ़ा, श्री सुरेंद्र कुमावत, सुश्री इष्टा भाचावत, श्री खलील शेख, श्री राजनारायण लाड़, श्री सुरेश भाटी, श्री खलील पठान, श्री वसीम खान, श्री सुनील गुप्ता, मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप देवड़ा, श्री दीपक सिंह गुर्जर, श्री निर्विकार रातडिया, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष श्री राजेश सोलंकी, श्री दिनेश रावल, श्री शिव कुमार कवीश्वर, मंडलम अध्यक्षगण श्री दशरथ सिंह राठौर, श्री अजय सोनी, श्री पंकज जोशी, श्री विश्वनाथ सोनी, श्री विजय जैन, तथा महिला नेत्रियों सुश्री वर्षा सांखला, सुश्री मीना चौहान उपस्थित रहीं।

कांग्रेस पार्टी मंदसौर जिले की जनता से अपील करती है कि भाजपा की इन छलपूर्ण नीतियों के खिलाफ एकजुट हों । जीएसटी सुधार के लिए देशव्यापी आंदोलन को मजबूत बनाएं

कांग्रेस जनों ने बाज़ार में दुकानों पर पहुंच कर अपनी बात रखते हुए वास्तविकता से अवगत कराया ।