Lord Hatkeshwar Mahadev के प्राकट्योत्सव पर डॉ व्यास द्वारा संस्कृत में रचित हाटकेश्वर द्वादश मंत्र स्तोत्र का लोकार्पण

128
Lord Hatkeshwar Mahadev

Lord Hatkeshwar Mahadev के प्राकट्योत्सव पर डॉ व्यास द्वारा संस्कृत में रचित हाटकेश्वर द्वादश मंत्र स्तोत्र का लोकार्पण

भगवान हाटकेश्वर महादेव का प्राकट्योत्सव वडोदरा एयरपोर्ट रोड स्थित, पंड्या हाल में 11 अप्रैल संध्या को आयोजित है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मंगल बेला पर, संस्कृत,  सनातन धर्म केअध्येता, इंदौर के निवासी, शासकीय महाराजा भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेवा निवृत्त प्राचार्य डॉ. तेज प्रकाश पूर्णानन्द व्यास द्वारा संस्कृत में रचित भगवान हाटकेश्वर महादेव के द्वादश मंत्र स्तोत्र का लोकार्पण किया जाएगा।यह आयोजन विसनगर नागर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री किरीट भाई एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।

Sanjay Sharma 4 pm: सिस्टम से लड़ रहे लखनऊ के पत्रकार की दुनिया में चर्चा 

यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्र के गांव-गांव और शहर-शहर में भगवान हाटकेश्वर महादेव के देवालय स्थित हैं, जहाँ प्राकट्योत्सव का मंगल आयोजन सामूहिक रूप से बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। अभिषेक पूजन, जय हाटकेश के दिव्य उद्घोष के साथ भव्य चल समारोह और प्राकट्योत्सव के प्रसाद का वितरण इस उत्सव की प्रमुख विशेषताएँ हैं। भूत भावन भगवान हाटकेश्वर महादेव का विश्व प्रसिद्ध मंदिर वड़नगर, गुजरात में स्थित है, जो भक्तों के लिए एक प्रमुख आस्था का केंद्र है।

Ram Navami Special: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम-नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत