इंद्रदेव ने किया महाकाल का अभिषेक: कार्तिक और गणेश मंडपम तक पंहुचा पानी

952

    इंद्रदेव ने किया महाकाल का अभिषेक: कार्तिक और गणेश मंडपम तक पंहुचा पानी

उज्जैन में तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। महाकालेश्वर मंदिर के कार्तिक और गणेश मंडपम तक बारिश का पानी पहुंच गया। महाकाल मंदिर में झरने का अहसास हो रहा था। शिप्रा नदी  छोटे पुल से करीब आठ फीट ऊपर बह निकली। रामघाट के मंदिर और घाट पूरी तरह पानी में डूबे हैं। उज्जैन में देर रात हुई भारी बारिश से महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पानी पहुंच गया।

pre monsoon rain in Ujjain water entered in mahakal temple madhya pradesh news - Ujjain Mahakal Temple: महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में घुसा पानी, तालाब में तब्दील हुआ परिसर; श्रद्धालु हुए

शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट के बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया। गंभीर नदी में लगातार बढ़ रही पानी की आवक से बांध के गेट नंबर 3 को 50 सेंटी मीटर खोला गया।उज्जैन में रातभर रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। इसका असर यह हुआ कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के आने-जाने के रास्ते पर घुटने से थोड़ा नीचे तक पानी जमा हो गया।

Mahakal Temple: जहां हुआ बाबा महाकाल का पालकी पूजन, वहीं फूट पड़े 2 नाले और मैला हो गया मां शिप्रा का पानी | Mahakal Temple palanquin worshipped 2 drains burst and Shipra

शुक्रवार रात को करीब 10.30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। हालत यह रहे कि शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। बारिश का पानी मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया.