Lord Jagannath Rath Yatra 2025 : भक्त खिंचेंगे भगवान जगन्नाथ का रथ, उमड़ेंगे सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु!

502

Lord Jagannath Rath Yatra 2025 : भक्त खिंचेंगे भगवान जगन्नाथ का रथ, उमड़ेंगे सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु!

Ratlam : शहर के थावरिया बाजार स्थित श्री जगदीश मंदिर से शुक्रवार दोपहर 2-30 बजे रथयात्रा निकाली जाएंगी। रथयात्रा में घोड़े, ऊंट तथा महाराष्ट्र के नासिक के ढोल-नगाड़े, इंदौर की राधाकृष्ण व इस्कॉन मंदिर की मंडली नृत्य करते हुए चलेगी। भक्त मंडल हाथों से महाप्रभु का रथ खींचेंगे शहर में जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा।

इसको लेकर गुरुवार सुबह 11 बजे दंडी स्वामी आत्मानंद जी महाराज एवं स्वामी संत शरण जी महाराज मलूकपीठ चित्रकूट द्वारा पूजा-अर्चना और आरती से 2 दिनी महोत्सव की शुरुआत हुई। सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अनिल झालानी, संरक्षक विश्व मोहन लोढ़ा (नानजी), संस्थापक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष मंगल लोढ़ा, सचिव गोपाल शर्मा, जनक नागल सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण, भक्तगण महिलाएं तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 06 26 at 10.32.52 PM

समाजसेवी अनिल झालानी ने बताया कि महोत्सव के अन्तर्गत मंदिर में सुंदरकांड पाठ तथा महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा के पूर्व प्रात: 9:00 बजे पूजा अर्चना व सहस्त्र धारा अभिषेक किया जाएगा रथ यात्रा समाप्ति के पश्चात प्रसादी वितरण किया जाएगा।महोत्सव के दौरान सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष अनिल झालानी, विश्व मंगल लोढ़ा, सुनील माली, भरत जैन, दीपक चोरसिया, जितेंद्र जायसवाल, रामचंद्र डोई, संतोष पटेल, बंटी, अर्पित पगारिया, राजेश लोढ़ा, अशोक लोढ़ा, प्रदीप गौड़, मनोज पालरेचा सहित समिति सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहें। आयोजन समिति ने शहर के नागरिकों एवं भक्तजनों से अपील की है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लें!

WhatsApp Image 2025 06 26 at 10.32.52 PM 1

इन मार्गों से होकर गुजरेगी रथयात्रा!
रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर सूरजपोर, महलवाड़ा, पैलेस रोड़, डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, गणेश देवरी, बजाजखाना, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, कलाइगर रोड़, सेठजी का बाजार, कसारी दरवाजा, बिचलावास, मेहता जी का वास होकर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। जहां महाआरती कर प्रसाद वितरित की जाएगी। समिति संस्थापक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष मंगल लोढ़ा, सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि मंदिर पंहुचने के बाद 5 क्विंटल महाप्रसादी (भात) का वितरण किया जाएगा!