

10 अप्रैल को मनेगा भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव!
सकल जैन श्रीसंघ द्वारा धर्मसभा के बाद नवकार मंत्र आराधकों का स्वामी वात्सल्य आयोजित!
Ratlam : श्री सकल जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में 10 अप्रैल को भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनेगा। इसकी तैयारियों हेतु हनुमान रूंडी में श्री सकल जैन श्रीसंघ की बैठक हुई। बैठक में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सुबह 8 बजे चौमुखी पुल से चल समारोह निकालने और इसके बाद 10 बजे जैन स्कूल में धर्मसभा एवं स्वामी वात्सल्य का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सकल जैनश्री संघ में शामिल श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय के विनोद मूणत, श्री साधुमार्गी जैन श्रीसंघ के कांतिलाल छाजेड, श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ के रजनीकांत झामर, श्री आराधना भवन ट्रस्ट के अशोक लुनिया, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीम चैक के अजय खिमेसरा, श्री तेरापंथ महासभा के विजय वोरा, श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के सुशील छाजेड, श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ के अशोक चोपड़ा, श्री ज्ञानगच्छ श्रीसंघ के रितेश डोसी, श्री शांत कांत जैन श्रीसंघ के मोहनलाल पिरोदिया, श्री पाश्र्वनाथ जैन मित्र मंडल के प्रकाशचंद दरड़ा, श्री सज्जन मिल क्षेत्र श्रीसंघ के हंसराज चोपड़ा, श्री आदिनाथ कुन्दकुन्ड कहान दिगम्बर जैन पारमार्थिक समिति के राजकुमार अजमेरा, श्री दिगम्बर साठ घर गोठ के कमलेश पापरीवाल, श्री दिगम्बर स्टेशन श्रीसंघ के ओम अग्रवाल, श्री दिगम्बर हुम्मड समाज के जयंतीलाल पाणोत, श्री दिगम्बर जैन नरसिंहपुरा के राजेश कुमार भुजियावाला एवं श्री सुधर्मा जैन सेवा संघ के श्रेणिक चाणोदिया उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। श्री सकल जैन श्रीसंघ के संचालक मण्डल सदस्य ललित कोठारी, राजेन्द्र खाबिया, प्रकाश मूणत, निर्मल लुनिया, जयंत बोहरा, महेन्द्र चाणोदिया, सुशील छाजेड़, अभय पोरवाल, ओम अग्रवाल एवं राजेश सुराना मंचासीन रहें। प्रकाश मूणत ने भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होनें बताया कि सकल जैन श्रीसंघ द्वारा कई वर्षो से पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी एवं केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया जा रहा है। समस्त जैन श्रीसंघों के सानिध्य में होने वाला यह आयोजन सबके सहयोग से सफल होता है।
ललित कोठारी ने स्वामी वात्सल्य स्थल की तैयारियों और वार्ड व्यवस्था की जानकारी दी। प्रितेश गादिया, अमित कोठारी, राजकमल जैन, कीर्ति बड़जात्या, मांगीलाल जैन, निलेश गोधा, आईएम जैन, रीना आंचलिया श्रीमती मांडोत एवं श्रीमती जैन ने भी संबोधित किया। जयंत बोहरा एवं राजेश सुराणा ने वार्ड व्यवस्था हेतु विभिन्न संगठनों को परिपत्र प्रदान किया। बैठक के अंत में आभार निर्मल लुनिया ने व्यक्त किया।