नेपाल के प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन पर 2 जून को भगवान श्री महाकालेश्वर दर्शन व्यवस्था बदलेगी

नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस भी रखे हुए हैं चप्पे-चप्पे पर नजर

511

नेपाल के प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन पर 2 जून को भगवान श्री महाकालेश्वर दर्शन व्यवस्था बदलेगी

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन। नेपाल राष्ट्र के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु कल उज्जैन आ रहे हैं।कल 2 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करेंगे।

इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया है। श्री महाकाल लोक दोपहर 1:30 बजे के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा।

सामान्य दर्शन व्यवस्था चालू रहेगी। सामान्य दर्शन के लिए दर्शनार्थी हरसिध्दि चौराहे से बड़ा गणेश से हो कर चार नंबर गेट से विश्राम धाम व सभा मंडप में होते हुए गणपति मंडपम में बेरिकेट से दर्शन हेतु पहुंचेंगे। दर्शन उपरांत इसी रास्ते से वापस होकर दर्शनार्थी पांच नंबर गेट से वापस जाएंगे। इस दौरान गर्भगृह दर्शन, शीघ्र दर्शन बंद रहेगी। श्री महाकाल महालोक एवं दर्शन दोपहर 1:30 बजे के बाद पुनः प्रारंभ हो जायेगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन के कारण महाकाल लोक 2 जून को दोपहर 1.30 बजे से खोला जाएगा । यह जानकारी एडीएम श्री अनुकूल जैन द्वारा दी गई।

वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल ‘प्रचंड’ के लिए अधिकारियों ने की मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम किया। श्री महाकाल लोक के नंदी गेट पर स्वागत सत्कार के साथ बटुकों के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आगामी 2 और 3 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। प्रचंड इंदौर में 2 जून को पूर्वान्ह पहुँचने के बाद उज्जैन जाएंगे जहाँ भगवान श्री महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। नंदी गेट पर मंत्रोच्चार से भव्य स्वागत किया जाएगा।

नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस भी रखे हुए हैं चप्पे-चप्पे पर नजर

नेपाल के प्रधानमंत्री के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम की रिहर्सल संभागायुक्त और अधिकारियो ने ली। संभाग भर से पुलिस बल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाया जा रहा है। पुलिस ने विभिन्न थानों में प्रधानमंत्री प्रचंड की यात्रा के मद्देनजर चेकिंग अभियान भी चलाया और यात्रियों की सूचना नहीं देने पर तीन होटल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री को देखते हुए उज्जैन शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। उज्जैन रेंज के सभी सातों जिलों से पुलिस बल को उज्जैन बुलवाया है। इसमें एसपी एसपी डीएसपी स्तर के अधिकारियों सहित करीब 700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान भी ऊंचे भवनों से पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी।