Los Angeles Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में बेकाबू हुई आग! हॉलीवुड हस्तियों के घर जलकर खाक, अग्निकांड में 5 लोगों की मौत

215

Los Angeles Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में बेकाबू हुई आग! हॉलीवुड हस्तियों के घर जलकर खाक, अग्निकांड में 5 लोगों की मौत

अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर के कम से कम छह इलाकों के जंगलों में आग ने 17,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले घरों और व्यवसायों को नष्ट कर दिया है. अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में लगी जंगल की आग विकराल रूप ले चुकी है। भीषण आग की लपटों ने तबाही मचा रखी है। हजारों लोगों के घर जलकर राख हो गए। कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है। तेजी से फैलती आग ने घरों और व्यापारों को अपनी चपेट में ले लिया है। धुएं से भरे इलाकों से लोग भागने पर मजबूर हो गए हैं। एक लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। पहाड़ी इलाकों में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग की लपटें मीलों तक फैली हुई हैं।

आइए जानते हैं भीषण आग से जुड़ा सबकुछ

  • आमतौर पर जंगलों के आसपास तक ही सीमित रहने वाली आग इस बार लॉस एंजलिस शहर तक कैसे पहुंच गई इसके पीछे तेज हवाएं वजह हैं। ये तेज हवाएं आग को भड़का रहीं हैं और आग बुझाने में भी बाधा बन रही हैं। हवा के चलते आग तेजी से फैलती जा रही है। बताया जा रहा कि आग लगने की घटना सबसे पहले मंगलवार यानी सात जनवरी को सामने आई थी, जो तब से लेकर अब तक तेजी से फैल रही है। 70 मील प्रति घंटा (112 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से हवा चल रही हैं, जिससे बचाव कार्य में भी मुश्किल आ रही है।
  • राज्यपाल गेविन न्यूजॉम ने बताया कि 1,400 से अधिक दमकल कर्मी आग बुझाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। ओरेगन और वॉशिंगटन, न्यूटा, न्यू मैक्सिको और एरिजोना जैसे राज्यों ने भी अपनी टीमें भेजी हैं। एक्यूवेदर ने अनुमान लगाया है कि आग से अबतक 52 अरब डॉलर से 57 अरब डॉलर तक का नुकसान हो चुका है।
  • पश्चिमी लॉस एंजलिस के पैसिफिक पैलिसेड्स को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। यहां एक हजार से अधिक घर जल चुके हैं। इससे यह लॉस एंजलिस की इतिहास की सबसे विनाशकारी आग बन गई है। यह आग 2008 की सेयर फायर से भी बड़ी है, जिसमें 604 इमारतें जल गई थीं। इस इलाके में कई मशहूर हस्तियों के घर हैं। आग ने स्कूल, पुस्तकालय और कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है।
  • पैसिफिक पैलिसेड्स क्षेत्र में यह आग बुधवार दोपहर तक लगभग 16,000 एकड़ (करीब 6,500 हेक्टेयर) जंगल को राख में बदल चुकी है। कैलिफोर्निया की प्रमुख रियल एस्टेट संपत्तियों का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। लॉस एंजलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मार्रोन ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसी आपदा कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा, ‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास इतने अग्निशमन कर्मी नहीं हैं जो इस स्थिति को संभाल सकें।’
  • वहीं, दूसरी आगें भी भारी तबाही मचा रही हैं। पासाडेना के उत्तर में ईटन फायर ने 200 से 500 इमारतें जला दीं, पांच स्कूलों को नुकसान पहुंचाया और 16.5 वर्ग मील (43 वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया। एक सीनियर सेंटर के कर्मचारियों ने कई बुजुर्गों को व्हीलचेयर से अस्पताल तक पहुंचाया।
  • वहीं, लॉस एंजलिस के उत्तर-पश्चिम में स्थित सैन फर्नांडो घाटी में लगी हर्स्ट फायर तेजी से फैल रही है। हर्स्ट फायर मंगलवार रात साढ़े 10 बजे लगी थी। शुरू में 100 एकड़ (40 हेक्टेयर) में फैली यह आग अब 500 एकड़ (202 हेक्टेयर) से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है। आग के कारण लाखों घरों और व्यवसायों की बिजली गुल हो गई है, जिससे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आग की भयावहता को देखते हुए संघीय एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं।
  • इतना ही नहीं, सैन फर्नांडो वैली के सिलमर में आग एक वर्ग मील यानी 2.6 वर्ग किलोमीटर तक फैल गई है। बुधवार रात को आग की लपटें हॉलिवुड हिल्स तक जा पहुंची।
  • राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफोर्निया राज्य को इस आपदा से निपटने के लिए संघीय अनुदान की घोषणा की है, जिससे राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी।
  • एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा चुका है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। क्योंकि आग की लपटें लगातार शहरों को अपने कब्जे में ले रही हैं। बुधवार दोपहर तक पासाडेना में बनाए गए शिविर में कई सौ लोग पहुंचे, जिनमें से कई बुजुर्ग थे।
  • आग कैलाबासस और सैंटा मोनिका जैसे समृद्ध इलाकों की ओर बढ़ रही है। इन इलाकों में कई फिल्मी सितारे भी रहते हैं। बिली क्रिस्टल, कैरी एल्वेस, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन सहित कई मशहूर हस्तियों ने अपने घर खो दिए। कैलिफोर्निया के लोग पूरे इलाके में फैली आग से जूझ रहे हैं। यह आग घरों को नष्ट कर रहे हैं, सड़कों को जाम कर रहे हैं।
  • धुएं और राख ने हवा को बुरी तरह प्रभावित किया, जिससे 1.7 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। कई स्वास्थ्य समस्याएं जैसे अस्थमा और दिल की बीमारियां बढ़ सकती हैं। लॉस एंजलिस काउंटी फायर डिपार्टमेंट के सहायक चिकित्सा निदेशक डॉ पुनीत गुप्ता ने कहा कि जंगल की आग के धुएं से दिल का दौरा पड़ सकता है और अस्थमा वालों को दिक्कत हो सकती है। जबकि घरों के जलने से साइनाइड और कार्बन डाइऑक्साइड निकलता है, जिससे लोगों को नुकसान पहुंचेगा।
  • भयावह आग की घटना के कारण कई इवेंट्स को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। एनएचएल ने लॉस एंजलिस किंग्स और कैलगरी फ्लेम्स के बीच बुधवार रात को होने वाला मैच स्थगित कर दिया।क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स ने अपनी रविवार की सेरेमनी को 26 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। यह कार्यक्रम सैंटा मोनिका के बार्कर हैंगर में होना था, जो पैसिफिक पैलिसेड्स से कुछ ही मील दूर है। वहीं, ऑस्कर अवार्ड्स के लिए वोटिंग की समय सीमा बढ़ा दी गई है और अगले सप्ताह की नामांकनों की घोषणा को भी टाल दिया गया है।
  • फिल्म स्टूडियो ने आग और तेज हवाओं के कारण दो फिल्म प्रीमियर रद्द कर दिए, यूनिवर्सल स्टूडियोज हॉलीवुड थीम पार्क को भी दिन के लिए बंद कर दिया गया। जे. पॉल गेटी ट्रस्ट ने अपने दो म्यूजियम, गेटी विला और गेटी सेंटर को कुछ दिनों के लिए बंद करने का एलान किया है। यूनिवर्सल स्टूडियोज ने कई टीवी शोज, जैसे हैक्स, टेड लासो और सूइट्स एलए की शूटिंग भी रद्द कर दी है।
  • स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने गुरुवार को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। दक्षिणी कैलिफोर्निया में करीब 3.1 लाख लोग बिजली से वंचित हैं।