खरगोन दंगे में लोक और निजी संपत्ति का नुकसान: शासन द्वारा गठित 2 सदस्यीय दल खरगोन पहुंचा

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव आगजनी और भड़की हिंसा के दौरान लोक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित ट्रिब्यूनल के दो सदस्यीय दल आज देर शाम खरगोन पहुँचे। इस दौरान हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में जायजा लिया।

सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश अध्यक्ष डॉ शिवकुमार मिश्रा और शासन के सेवानिवृत्त सचिव प्रभात पाराशर के दो सदस्यी दल का गठन सरकार ने किया है। तालाब चौक संजयनगर क्षेत्र और भाटवाडी का दौरा करने दल ने नुकसानी का जायजा लिया और दंगा पीड़ितों से चर्चा की।

 

इस दौरान मीडिया से चर्चा में ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश डॉ शिवकुमार मिश्रा ने बताया कि नुकसान और क्षतिपूर्ति इन दो बिंदूओं पर हम कार्यवाही करेंगे। नुकसान किसने किया है ये जाँच के बाद का विषय है। आपत्ति का निराकरण भी करेंगे।

 

शासन के सेवानिवृत्त सचिव स्तर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रभात पाराशर का कहना था कि सरकार ने जो उत्तरदायित्व दिया है उसका नियम प्रक्रिया के अन्तर्गत नुकसानी का आंकलन करेंगे।

5 दिन तक हम यहीं रहेंगे। पीड़ितों की व्यक्तिगत सुनवाई भी करेंगे।

दल के साथ कलेक्टर अनुग्रहा पी, प्रभारी एसपी रोहित काशवानी, आईपीएस अंकित जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।