Lost Child Found : पुलिस ने 5 घंटे में मूक-बधिर बच्चे को खोजा, उसकी इच्छा पूरी की!

राजेंद्र नगर पुलिस की सजगता और मानवीयता को सराहा जा रहा!

579

Lost Child Found : पुलिस ने 5 घंटे में मूक-बधिर बच्चे को खोजा, उसकी इच्छा पूरी की!

Indore : जिज्ञासावश बच्चों का रास्ता भटक जाना सामान्य बात है। लेकिन, जब ये भटकाव उनके लिए समस्या बन जाए, तो फिर चिंता की बात है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार को शहर के राजेंद्र नगर इलाके में घटी! घटना के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 9 बजे ध्रुव नाम का 11 साल का मूकबधिर बालक अपने पिता अंकित के साथ सब्जी खरीदने आया। लेकिन, वो अचानक पिता से अलग होकर कहीं भटक गया।

इस बच्चे की गुमशुदगी की राजेंद्र नगर थाने पर दर्ज की गई। पुलिस ने धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने गुमशुदा बालक का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डाला। इसके साथ ही पुलिस के बीट कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने गुमशुदा बालक की सरगर्मी से तलाश शुरू की।

WhatsApp Image 2023 04 06 at 8.11.37 PM

पुलिस व परिजनों के लगातार 5 घंटे तक अथक प्रयास के बाद सफलता मिली और पुलिस ने बालक को खोजकर माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। बालक के माता-पिता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे की सकुशल खोज के बाद माता-पिता ने थाने आकर जरूरी कार्रवाई की और बालक को अपने साथ लेकर जाने लगे!

लेकिन, उस बच्चे मन में कुछ और ही इच्छा छुपी थी। वो बोल तो नहीं सकता था, पर उसने पुलिस की गाड़ी देखकर इशारे से पिता से गाड़ी में बैठने की इच्छा जताई। इस पर उसके पिता ने बच्चे को मना कर दिया। लेकिन, पास खड़े एक सहायक उपनिरीक्षक शर्मा ने बच्चे और पिता की यह इशारेबाजी समझ ली और टीआई सतीश पटेल को बताई। उनके निर्देश पर बच्चे को पुलिस वाहन में उसके पिता के साथ बैठाकर घुमाया गया और आइसक्रीम खिलाई गई।

पुलिस ने उस मासूम बच्चे की सिर्फ ख्वाहिश ही पूरी नहीं की, बल्कि पुलिस की मानवीयता को भी लोगों सामने लाया। उस मूकबधिर बच्चे और उसके माता-पिता के चेहरे खुशी से चमक उठे। उस मूक-बधिर बच्चे की तलाश में सहायक उपनिरीक्षक हरीश दवे और प्रधान आरक्षक आर नरेश की सराहना की जा रही है।