Lost Son Found : ‘पापा मैं जिंदा हूं, वापस आना है’ 16 साल पहले गायब हुए बच्चे ने अचानक किया कॉल!

जानिए, आखिर कैसे मिला बिछुड़ा हुआ बच्चा!

697

Lost Son Found : ‘पापा मैं जिंदा हूं, वापस आना है’ 16 साल पहले गायब हुए बच्चे ने अचानक किया कॉल!

New Delhi : 16 साल पहले 8 साल का मासूम गौरव अपने परिवार से बिछड़ गया था। परिवार ने उसे खूब ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिला। लेकिन, सोशल मीडिया की बदौलत अब जाकर गौरव अपने परिवार से मिल गया। कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

साल था 2008 में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक फौजी का परिवार ट्रांसफर होकर आया था। परिवार में पति-पत्नी और तीन बच्चे थे। पिता अमरपाल सिंह भारतीय सेना में फौजी थे। एक शाम 8 साल के बेटे गौरव को साथ लेकर बाजार आए। यहां भीड़ में गौरव का हाथ उनसे छूट गया और नन्हा बालक अपने पिता से कहीं जुदा हो गया। 16 साल तक अमरपाल ने 50 से अधिक शहरों के मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद और पुलिस स्टेशन से लेकर अस्पताल और पोस्टमॉर्टम हाउस कहां नहीं खोजा, लेकिन बच्चा नहीं मिला।

अमरपाल और उनकी बीवी ने उम्मीद भी छोड़ दी कि अब उनका बेटा उन्हें कभी मिल पाएगा। लेकिन, 16 साल बाद अचानक से अमरपाल का फोन बजा। फोन एक अंजान नंबर से आया था. अमरपाल ने फोन उठाते ही कहा ‘हेल्लो’ तो सामने से जवाब आया ‘पापा मैं गौरव।’ यह सुनते ही अमरपाल मानो सन्न रह गए। इससे पहले कि वो कुछ और कह पाते सामने से आवाज आई ‘पापा मैं जिंदा हूं, मुझे आपके पास वापस आना है!’

अमरपाल बेटे की आवाज सुनते ही खुशी से झूम उठे। दोनों ने मिलने की जगह और समय तय किया। फिर 16 साल बाद जब अमरपाल अपने बेटे गौरव से मिले तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने देखते ही बेटे को सीने से लगा लिया। मां भी अपने बेटे को देख खुशी से झूम गई। छोटा भाई सौरभ और बहन अंजलि भी दौड़ते हुए आए और भाई के सीने से लग गए। परिवार का यह मिलन दिल को छू लेने वाले दृश्य सा था।

गौरव ने बताया कि वह दिल्ली में दुकान चला रहा है। उसे दिल्ली के ही एक परिवार ने अपना लिया था। नम आंखों से अमरपाल ने बताया कि फौज में रहते हुए 16 साल पहले उनकी पोस्टिंग देहरादून में थी। परिवार में दो बेटे गौरव, सौरभ व बेटी अंजलि हैं। गौरव सबसे बड़ा है। देहरादून के एक मार्केट से गौरव उनके बीच से बिछड़ गया था। उसे उत्तराखंड, यूपी, बिहार के 50 से अधिक शहरों में तलाशा पर कुछ पता नहीं चला। बस भगवान से बच्चे को वापस पाने की कामना करते रहे। अपने बेटे को पाने के लिए उसकी मां प्रत्येक सोमवार व्रत रखती थी और हर रोज भगवान से बेटे के लिए प्रार्थना करती थी।

दिल्ली में एक परिवार ने अपनाया
परिवार से मिलने के बाद गौरव ने बताया कि माता-पिता से बिछड़ने के बाद उसने कई साल ढाबे में काम किया। फिर एक दिन बस में बैठकर दिल्ली आ गया। यहां मंदिर के पास से एक परिवार अपने साथ ले गया। उनको कोई बच्चा नहीं था। बड़ा हुआ तो दिल्ली वाले परिवार ने ही परचून की दुकान खुलवा दी। गौरव अपने परिवार को नहीं भूला था। इस बीच वह पिता का नाम इंटरनेट पर डालकर सर्च करता रहा।

फेसबुक पर पिता का फोटो दिखा
कुछ दिन पहले फेसबुक पर पिता का फोटो देखा, उसने अपने दिल्ली वाले परिवार को जानकारी दी। दिल्ली के परिवार की मदद से अमरपाल का नंबर मिला। इधर, बेटे को पाने की उम्मीद खो चुके अमरपाल बेटे की आवाज फोन पर समझ नहीं सके। जब अमरपाल दिल्ली में बेटे के सामने आए तो दोनों ने एक दूसरे को पहचान लिया। दोनों देर तक गले लगे रहे। अब वे बेटे को लेकर ग्रेटर नोएडा आ गए।