Loudspeaker Control : लाउड स्पीकर पर नियंत्रण के लिए मौलवियों, पुजारियों के साथ बैठक!

पांच थाना क्षेत्र के टीआई ने निर्देशों का पालन करने के लिए कहा!

535

Loudspeaker Control : लाउड स्पीकर पर नियंत्रण के लिए मौलवियों, पुजारियों के साथ बैठक!

Indore : धार्मिक स्थलों और मैरिज गार्डन में लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शुक्रवार को 5 थाना क्षेत्र में इसे लेकर बैठक हुई। चंदन नगर, खजराना, एमआईजी, तुकोगंज और सदर बाजार इलाके में थाना प्रभारियों ने मौलवी और पुजारियों को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।

मौलवी और पुजारियों को समझाया गया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों से ध्वनि प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है। ऐसे में तेज आवाज वाले यंत्रों को नियंत्रित करें। अधिकारियों ने उन्हें प्रदूषण बोर्ड द्वारा दिए गए निर्धारित मापदंडों की भी जानकारी दी। निर्देशों के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहने को भी सचेत किया।

चंदन नगर टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया क्षेत्र में 14 मंदिर और 43 मस्जिद हैं। इनके मौलवी और पुजारियों को समझाया है कि एक से ज्यादा यंत्र होने पर उन्हें उतरवा लें। टीआई ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ये निर्देश जारी किए हैं। इन पर कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर ही उड़नदस्ते तैयार कर रहे हैं। प्राथमिक तौर पर उदारतापूर्ण कार्रवाई जारी रहेगी। फिर बाद में सख्ती से एक्शन होगा।

टीआई, प्रदूषण अफसर जांच करेंगे

इससे पहले कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें राज्य शासन के निर्देशों का पालन करने के लिए रणनीति पर बात हुई। कलेक्टर ने बताया कि बिना अनुमति लाउड स्पीकर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्ते गठित किए जाएंगे। इनमें तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। टीम को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। धर्मगुरुओं से संवाद और समन्वय के आधार पर लाउड स्पीकर को हटाने का प्रयास किया जाएगा।