Love Affairs: दिनदहाड़े एमए के छात्र ने लड़की को मारी गोली, मौके पर मौत!

570

Love Affairs: दिनदहाड़े एमए के छात्र ने लड़की को मारी गोली, मौके पर मौत!

छतरपुर: शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सटई रोड पर स्थित नीलेश लखेरा के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए से रहने वाले महाराजा कॉलेज के MA के छात्र सचिन यादव ने एक लड़की को कमरे में गोली मार दी, जहां लड़की की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते हैं एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह, थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे मौके पर पहुंच गये।

प्राप्त जानकारी अनुसार छतरपुर शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के सटई रोड स्थित लखेरे बिल्डिंग में युवती की हत्या हो गई । बताया गया है कि युवक ने युवती पर दो फायर किए और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती शहर के देरी रोड की निवासी थी, जो युवक से मिलने पहुंची थी और यह वारदात हो गई। प्रारंभिक रूप से यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।

छतरपुर शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है जहां एक युवक जो कि किराए के कमरे में रहता था उसके कमरे में युवती को 2 गोलीं मारी गईं जहां युवती की लाश मिली, तो वहीं युवती की स्कूटी नीचे खड़ी हुई मिली है।

घटना पन्ना नाके के पास पूजा दूध डेरी के सामने की है। जहां सिविल लाइन थाना पुलिस पहुँचकर मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।