युवक युवती ने कीटनाशक पीया, युवक की मौत,मामला प्रेम प्रसंग का

1132

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले के मेनगांव थाने के निमगुल के पास पहाडी पर एक युवक और युवती ने कीटनाशक पायजन पीकर आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान के युवक की मौत हो गई वही गंभीर हालात में युवती का उपचार जिला अस्पताल मे चल रहा है। प्रेम प्रसंग की आशंका व्यक्त की जा रही है।

बताया जा रहा है की कीटनाशक पीने के बाद दोनो युवक युवती एक दूसरे से लिपटे हुए थे। इस दौरान दोनो जमकर तडफ रहे थे। मौके पर मेनगांव थाना पुलिस पहुंच गई है। पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली थी की निमगुल के पास पहाडी पर एक युवक युवती पढे है। पास में कीटनाशक दवाई पायजन की बाॅटल पढी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गंभीर हालात में दोनो युवक युवती को जिला अस्पताल लेकर आई। मृतक युवक के जेब से मिली रसीद से खुलासा हुआ है की मृतक युवक राहुल धरमपुरी धार जिले का निवासी है। युवती के बारे में फिलहाल पुलिस को कोई जानकारी नही है। पुलिस जाॅच में जुट गई है।

मेनगांव थाना प्रभारी परमानंद गोयल ने बताया की सूचना मिली थी युवक युवती ने कीटनाशक पी ली है। दोनो को अस्पताल लेकर आये युवक की मौत हो गई युवती गंभीर है। मृतक युवक की जेब में चालान की रसीद मिली है। जिसमे मृतक राहुल निवासी धरमपुरी लिखा है। घटना की विवेचना की जा रही है। मृतक के पास मोबाइल और पर्स मिला है। विवेचना के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। दोनो ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है लेकिन दोनो के लिपटकर एक साथ मिलने से प्रेम प्रसंग का मामला ही लग रहा है।