Love Birds:अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli-Siddhant Chaturvedi के साथ रिलेशनशिप में ?

1510
Love Birds:

Love Birds:अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli-Siddhant Chaturvedi के साथ रिलेशनशिप में ?

 

मनोरंजन की दुनिया में पर्दे के पीछे के किस्से लोगों को और भी ज्यादा दिलचस्प लगते हैं. कई अलग-अलग कारणों से नव्या नवेली नंदा चर्चा में छाई रहती हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स नव्या नवेली नंदा की पर्सनल लाइफ को लेकर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, नव्या नवेली एक बॉलीवुड एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं।

कथित तौर पर नव्या नवेली अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली-2 के स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ सीरियस रिलेशनशिप(Love Birds )में हैं। दोनों एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे नए कपल हैं। हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

श्वेता बच्चन नंदा की बेहद खूबसूरत बेटी  नव्या की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. नव्या अक्सर इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. इन दिनों नव्या का नाम ‘बंटी और बबली 2’एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ जुड़ रहा है. खबर है कि नव्या और सिद्धांत (Love Birds)सीरियस रिलेशनशिप में हैं.

Love Birds

नव्या नवेली नंदा और मीजान के डेटिंग की खबर थी
इससे पहले खबर थी कि नव्या नवेली नंदा फेमस एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी संग डेट कर रही थीं. नव्या और मीजान की दोस्ती जावेद की बेटी आलाविया जाफरी की वजह से है. मीजान ने पहले दिए कई इंटरव्यू में इस रिश्ते के बारे में कहा था कि वे और नव्या सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और मीडिया में डेटिंग की खबरों की वजह से उनके लिए एक समय काफी अजीब सा हो गया. हालांकि अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक नव्या, सिद्धांत चतुर्वेदीको पसंद करती हैं.

 

गली बॉय’फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सिंगल नहीं हैं बल्कि किसी को डेट कर रहे हैं. वह लड़की फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक तो रखती है लेकिन एक्ट्रेस नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि सिद्धांत का इशारा नव्या की तरफ था.

l 1637295348

मीडिया रिपोर्ट की माने तो नव्या और सिद्धांत अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं. हालांकि इस बारे में ना नव्या ना ही सिद्धांत की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है.उनका इरादा बॉलीवुड में करियर बनाने बनाने का नहीं है. नव्या अपने फैमिली बिजनेस में अपने पापा का हाथ बंटाना चाहती हैं.

l 1637295185

माना जा रहा है कि नंदा खानदान की चौथी पीढ़ी की विरासत को आगे ले जाने वाली पहली लेडी होंगी जो बिजनेस में हाथ आजमाएंगी. नव्या के मुताबिक अपने परदादा एच पी नंदा की लीगेसी को आगे बढ़ाना उनके लिए गर्व की बात है.

युवराज पर लट्टू ग्वालियर वाले