NH पर प्यार का परवान, प्रेमी जोड़े द्वारा मोटर साइकिल पर सरेआम इश्क!

1088

NH पर प्यार का परवान, प्रेमी जोड़े द्वारा मोटर साइकिल पर सरेआम इश्क!

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: NH पर प्यार का परवान, प्रेमी जोड़े द्वारा मोटर साइकिल पर सरेआम इश्क!

मोटर साइकिल पर आपत्ति जनक हालत में युवक-युवती का बाईक पर इश्क़बाज़ी और स्टंट का मामला सामने आया है।

मामला शहर के झांसी-खजुराहो फोरलेन रोड का है जहां पर प्रेमी युगल इश्कबाजी करते आए नजर आ रहे हैं। युगल सरे आम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उक्त वीडियो को साथ जा रहे किसी कार सवार ने बनाया है जो कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बृजपुरा के पास बीती रात का बताया जा रहा है।