Love, Conspiracy and Murder:दिल्ली मर्डर केस में देवर-भाभी के रिश्ते की परतें, इंस्टाग्राम चैट्स ने किया पर्दाफाश

रिश्तों की सारी हदें पार करने वाला चौंकाने वाला मर्डर केस

897

Love, Conspiracy and Murder:दिल्ली मर्डर केस में देवर-भाभी के रिश्ते की परतें, इंस्टाग्राम चैट्स ने किया पर्दाफाश

 

नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में 15 जुलाई 2025 की रात, रिश्तों की सारी हदें पार करने वाला एक चौंकाने वाला मर्डर केस सामने आया। मृतक की पत्नी सुष्मिता ने अपने देवर राहुल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से नाजायज संबंध चल रहे थे, और पति-पत्नी में लगातार अनबन बनी हुई थी। इस तनाव के दौरान, साजिश रची गई और घटना वाली रात सुष्मिता ने पति के खाने में ज़हर मिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद राहुल ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों ने मिलकर सबूत मिटाने और शव को गिराने की कोशिश की ताकि मामला एक्सीडेंट लगे, लेकिन पुलिस को घटनास्थल से ही शक हो गया।

 

पुलिस जांच में सोशल मीडिया की कॉल डिटेल्स और दोनों के इंस्टाग्राम चैट्स ने मामला पूरी तरह बदल दिया। भाभी-देवर के रिश्ते की परतें उजागर होने लगीं। पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की शुरुआती कार्रवाई के दौरान, कई गुप्त चैट और कॉल रिकॉर्डिंग्स सामने आईं जिसने दोनों की साजिश की पुष्टि कर दी।

*महत्वपूर्ण फैक्ट्स:*

– मर्डर 15 जुलाई 2025 की रात में, घर के अंदर लक्ष्मी नगर में हुआ।

– खाने में ज़हर मिलाकर पति को बेहोश किया गया, फिर गला दबाकर हत्या की गई।

– आरोपी सुष्मिता और राहुल का रिश्ता पहले से ही शक के घेरे में था।

– इंस्टाग्राम और कॉल डिटेल्स से पुलिस को अहम सुराग मिला।

– शव को गिराने और केस को एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया गया।

– दोनों ने पूछताछ में जुर्म कबूल लिया और अब सलाखों के पीछे हैं।

यह हाई प्रोफाइल केस दिल्ली में रिश्तों की जटिलता, साजिश और डिजिटल सबूतों की ताकत की मिसाल बन गया है। सोशल मीडिया चैट्स और पुलिसिया कार्रवाई ने आखिरकार इश्क, धोखे और कत्ल के इस खेल से पर्दा हटा दिया।