Love Disturbance in Marriage : बारात के लौटने की कहानी फ़िल्मी, पर इसमें जबरदस्त लव ट्राइंगल!

फेरे के ठीक पहले दूल्हे के मोबाइल पर एक फोन आया और माहौल बिगड़ गया! 

260

Love Disturbance in Marriage : बारात के लौटने की कहानी फ़िल्मी, पर इसमें जबरदस्त लव ट्राइंगल!

Amroha (UP) : जब दूल्हा फेरे के लिए मंडप में पहुंचा तब तक सबकुछ सामान्य था। अचानक फिल्मी स्टाइल में फिर दुल्हन के प्रेमी ने मंडप में बैठे अपनी प्रेमिका के दूल्हे को धमकी दी डाली और फेरे लेने से पहले दुल्हन के अपने अंतरंग आपत्तिजनक फ़ोटो और वीडियो शेयर कर दिए। इससे नाराज दूल्हे ने दुल्हन के साथ फेरे लेने से इनकार कर दिया और बारात वापस लेकर चला गया। अब दुल्हन के पिता ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है और बारात पर पथराव करने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

आदमपुर थाना इलाके के गांव में एक किसान की बेटी की बारात इसी थाना क्षेत्र के गांव से आई थी। खाना खाने के बाद धूमधाम के साथ बारात शुरू हुई। बारात में आए बाराती भी डीजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे। बारात के बाद बाकायदा दूल्हे का तिलक किया गया। इसके बाद बाराती जनवासे में पहुंच गए। वधु पक्ष दूल्हा-दुल्हन के फेरों की तैयारियां में जुट गया।

इसके बाद जनवासे में बैठे दूल्हे को फेरों के लिए परिजनों के साथ बुलाया गया। इसी दौरान मंडप में बैठते समय दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे के फोन पर दुल्हन के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजे और कॉल कर कहा ‘जिसके साथ तू शादी करने जा रहा है, वो मेरी प्रेमिका है। शादी की तो अंजाम ठीक नहीं होगा!’

दुल्हन के प्रेमी के साथ आपत्ति जनक फोटो और वीडियो देखकर दूल्हे ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद गांव में देर रात तक कई घंटे पंचायत चली। मामला नहीं निपटने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। यहां भी बात नहीं बनी, तो दूल्हा बारात लेकर बैरंग अपने गांव लौट गया। वहीं, दुल्हन की तरफ से आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी गई।

थाना प्रभारी आदमपुर शोकेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी कमल के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, धारा 352, धारा 351(2) और धारा 351(4) के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।