Love Grew From Pubg : पब्जी से पनपी मोहब्बत, पाकिस्तान से भागकर आई सीमा, अब जेल में!

जांच एजेंसियों को जासूसी का शक, सचिन और सीमा के पास कई सिम मिली!

1507

Love Grew From Pubg : पब्जी से पनपी मोहब्बत, पाकिस्तान से भागकर आई सीमा, अब जेल में!

Rabupura (Noida) : अपने प्यार की तलाश में पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत आई सीमा गुलाम हैदर अब भारत की जेल में है। जेल में उसकी पहली रात करवट बदलते हुए निकली। उसके चारों बच्चे भी सलाखों के पीछे डरे से रहे। सीमा को महिला सेल, प्रेमी सचिन और उसके पिता को क्वारंटाइन सेल में रखा गया है। बताया जा रहा कि कुछ जांच एजेंसियों ने जेल में सीमा से पूछताछ की जा रही है।

IMG 20230707 WA0037

जेल अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को महिला बैरक में रखा गया है। बताया गया कि सीमा गुलाम हैदर जब रात में सो नहीं पाई, तो उसने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए जेल प्रशासन से गुहार लगाई। ये मामला ऑनलाइन पब्जी खेल के दौरान पनपी मोहब्बत का है। सीमा और सचिन ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई और नतीजा ये हुआ कि सीमा अपने बच्चों के साथ भारत पहुंच गई।
सीमा के साथ पकड़ाए सचिन का भी यही हाल रहा, वह भी जेल में पहली रात सो नहीं सका। सीमा ने अपने बच्चों के साथ दाल रोटी खाई। जेल अधिकारियों ने बताया कि तीनों से मिलने जेल में कोई नहीं आया। इस मामले में सचिन के रिश्तेदारों ने दोनों की जमानत के लिए कुछ वकीलों से संपर्क किया है।

IMG 20230707 WA0038

पुलिस ने बताया कि सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर जिस होटल में रुके थे, उन होटल मालिकों से एजेंसियों ने पूछताछ की है। सीमा हैदर नेपाल की जिस ट्रैवल एजेंसी की मदद से भारत पहुंची, उसके बारे में जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के परिजन या अन्य किसी ने संपर्क नहीं किया। अगर वह संपर्क करते हैं तो इसकी सूचना जांच एजेंसियों को दी जाएगी।
भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए युवक और महिला शादी करने के प्रयास में थे। इसी बीच गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। जैसे ही पुलिस महिला को तलाशने में जुटी महिला, युवक और अपने बच्चों संग टैक्सी में सवार होकर जेवर की तरफ फरार हो गई। बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। अब सुरक्षा एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है या फिर पबजी पर दोस्ती के बहाने कोई गहरी साजिश तो नहीं रची जा रही है।

मोबाइल डाटा रिकवर करने का प्रयास
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी महिला और सचिन के पास से कई सिम और मोबाइल बरामद हुए। मोबाइल और सिम से काफी डाटा डिलीट किया गया है। डाटा रिकवर करने के लिए एक्सपर्ट की टीम जुटी है। इसमें सचिन और उसके परिजन के मोबाइल और सिम का भी डाटा रिकवर किया जा रहा है।

बच्चों के रखे हिंदुस्तानी नाम
पड़ोसियों को शक न हो इसलिए सचिन और सीमा ने बच्चों के हिंदुस्तानी नाम रखे थे। वकील को उनकी बातों पर शक होने का एक बड़ा कारण यह भी था कि बच्चे सीमा को दीदी कह रहे थे। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने सीमा के चारों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई, बिस्कुट और खाना खिलाया। सीमा और सचिन को भी ढाबे से मंगाया खाना खिलाया गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सीमा के चारों बच्चों को भी उसके साथ जेल भेजा है। छह साल तक के बच्चों को मां के साथ जेल भेजा जाता है, लेकिन उन्हें घर जैसा माहौल दिया जाता है। सीमा का बड़ा बेटा सात साल का है। उसे भी मां के साथ भेजा गया।

आधार कार्ड भी फर्जी बनाए
आरोपियों से फर्जी तीन आधार कार्ड बरामद हुए। सचिन और सीमा ने अपने व एक बच्चे का किसी अन्य आधार कार्ड से एडिट कर तीनों आधार कार्ड बनवाए। इन कार्ड में सीमा ने सचिन को अपना पति बताया है। इसके अलावा सीमा ने सात महीने पहले भी पाकिस्तान सीमा से बॉर्डर पार कर भारत आने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण कोशिश नाकाम हो गई थी।

बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते आई
पबजी गेम पार्टनर संग जिंदगी बिताने के लिए पाकिस्तान की महिला सीमा (27 साल) चार बच्चों के साथ दो देशों की बॉर्डर सारे बंधन लांघकर रबूपुरा कस्बे में पहुंच गई। सीमा नेपाल के रास्ते लगभग एक माह पहले भारत पहुंची और रबूपुरा के सचिन के साथ शुक्रवार रात तक रही। सीमा के पास भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।