Love Jihad : हिंदू लड़कियों को फंसाने वाला इंदौर-भोपाल में बड़ा रैकेट, अनवर कादरी के अलावा भी कई सक्रिय! 

पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रही, इन्हें पैसा दिया जा रहा, मुस्लिम नेता भी इन घटनाओं से चिंतित! 

570

Love Jihad : हिंदू लड़कियों को फंसाने वाला इंदौर-भोपाल में बड़ा रैकेट, अनवर कादरी के अलावा भी कई सक्रिय! 

Indore : इंदौर और भोपाल समेत मध्यप्रदेश में लव जिहाद के कई मामले सामने आ रहे हैं। न सिर्फ जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिशें की जा रही हैं, बल्कि इसे बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग भी जारी है। इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर फंडिंग करने का आरोप हैं, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस अब पर्दे के पीछे छुपे चेहरों को तलाश रही है, जो लव जिहादियों को फंडिंग और पनाह देते हैं। इनमें यूपी के हाल ही पकड़े गए छांगुर के नेटवर्क को भी देखा जा रहा है कि कहीं उसकी कोई भूमिका तो नहीं है! कुछ हफ्तों में इंदौर में लव जिहाद से जुड़े दर्जनों मामले सामने आए हैं। भोपाल में भी ऐसे मामलों से जुड़ा बड़ा रैकेट पकड़ा गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम रखकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे। उदाहरण के लिए दानिश खुद को दिनेश बताकर एक हिंदू महिला के साथ रह रहा था। शेख अरबाज ने रमेश जायसवाल नाम से हिंदू लड़कियों को टारगेट किया। इसी तरह फहीम अली, राहुल बनकर लड़कियों को फंसाता रहा। सभी फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके अलावा एक शूटिंग एकेडमी वाला मोहसिन खान भी सामने आया जिसके खिलाफ 10 से ज्यादा लड़कियों ने पुलिस को शिकायत की है।

आपत्तिजनक वीडियो भी मिले 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी मिले। ये इस बात का सबूत हैं कि उनका मकसद हिंदू लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करना था। एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार नजर रख रही है। आगे भी ऐसी साजिशों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पकड़े गए दो युवकों ने ये भी कबूला कि उनको ये सब करने के लिए 3 लाख रुपए की फंडिंग कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने की थी। इसके बाद से ही कादरी फरार है।

ये सब सोची समझी चाल 

हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यह कोई व्यक्तिगत मामले नहीं, बल्कि एक सुनियोजित रैकेट है। इसके पीछे करोड़ों रुपए की फंडिंग है। बजरंग दल के मानसिंह राजावत और विश्व हिंदू परिषद के संतोष शर्मा ने मांग की है कि अनवर कादरी को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। इंदौर के एसीपी आदित्य पटले ने बताया कि पुलिस ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से ले रही, जो भी युवक अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़कियों को गुमराह कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

मुस्लिम नेता भी इन घटनाओं से चिंतित 

इस मामले ने सिर्फ सियासी हलकों को ही नहीं, बल्कि धार्मिक समुदायों के भीतर भी चिंता बढ़ा दी है। शहर काजी डॉ इशरत अली ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन इस्लाम में भी हराम है। माता-पिता को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों की परवरिश पर ज्यादा ध्यान दें। उनका मानना है कि सोशल मीडिया और नशे की वजह से युवा भटक रहे हैं। कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने कहा कि ड्रग्स के कारण लड़के अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन, इसे सिर्फ एक धर्म से जोड़ना सही नहीं है। वहीं बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि उनकी सरकार में किसी जेहादी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए।