Indore में फिर Love Jihad, राजस्थान से युवती को भगाकर कोर्ट मैरिज करने की कोशिश

1370
love jihad

Indore MP: राजस्थान से युवती को भगाकर इंदौर में कोर्ट मैरिज करने की कोशिश कर रहे हनुमानगढ़ के एक युवक मेहबूब और एक युवती को एमजीरोड पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठा लिया। युवती की उम्र 18 साल बताई जा रही है। युवक और युवती से थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को ये मामला Love Jihad का लग रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमजी रोड पुलिस को सूचना मिली थी कि कोर्ट में एक वर्ग विशेष का युवक हिन्दू युवती से शादी की कार्रवाई कर रहा है। यह सूचना मिलने पर एमजी रोड पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को थाने ले आई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मेहबूब पिता राजू खां धन्नासर तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) बताया। उससे शादी करने आई 18 साल की युवती भी धन्नासर की ही रहने वाली है। वर्ग विशेष युवक हिन्दू युवती को राजस्थान से भगाकर इंदौर में लांकर कोर्ट मैरिज करने वाला था। युवक के पास से कुछ डॉक्यूमेंट भी मिले हैं, जिसके जरिए वो कोर्ट मैरिज की कोशिश कर रहा था। पुलिस युवती के परिजन से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बात भी समान आई है कि युवक-युवती तुकोगंज स्थित किसी होटल में 2 दिन से रुके हुए थे।