
Love Jihad Case : युवती से राखी बंधवाकर बने भाई ने कर लिया निकाह, युवती की मौत पर बवाल, प्रशासन ने ढहाया आरोपी के घर का हिस्सा!
ललित सोनी की रिपोर्ट!
Badnagar : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में 29 सितंबर सोमवार दोपहर को गुलाबपुरा क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत मामले में पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर, देवर और ननद सहित 3 पुरुष और 2 महिलाओं के खिलाफ दहेज हत्या और लव जिहाद का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले में पति और ससुर को गिरफ्तार किया हैं साथ ही आरोपी जिस मकान के हिस्से में रहता था उस मकान को नगर पालिका द्वारा ध्वस्त कर दिया गया बता दें कि बड़नगर के मुस्लिम युवक के साथ रहने वाली महिला को सोमवार को प्रताड़ना से हुई मौत के मामले में हिंदूवादी संगठन ने मंगलवार को थाने का घेराव किया था और आरोपी के खिलाफ लव जिहाद जैसी धारा में केस दर्ज करने और आरोपी का मकान ढहाने की मांग की थी महिला करीब 2 वर्ष से आरोपी युवक के साथ बड़नगर में रह रही थी। परिवार वालों ने आरोप लगाया की बेटी को बिना बुर्के के निकलने और मंदिर जाने की इजाजत भी नहीं मिलती थी। बड़नगर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती बीते 2 वर्ष से वहीं के अल्पसंख्यक समुदाय के युवक मोनू के साथ लिविंग शिप में रहने लगी थी। बाद में दोनों ने निकाह कर लिया था 1 दिन पहले सोमवार को परिवार वालों को पता चला की युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना संदिग्ध लग रही थी मामले की जानकारी हिंदूवादी लेकर सकल हिंदू समाज एकत्रित हो गया था सभी ने करीब 2 घंटे से अधिक समय तक बड़नगर थाने व एसडीओपी कार्यालय का घेराव करते हुए आरोपी मोनू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी घटना को लेकर क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष दीपिका सिंह डोडिया भी मौके पर पहुंची थी यहां उन्होंने युवती की मौत आत्महत्या थी या हत्या इसकी जांच प्रशासन से करने की मांग की थी और आरोपी पर लव जिहाद का मामला दर्ज किया जाए और उसका घर भी प्रशासन द्वारा तोड़ा जाने की मांग की थी।
मृतिका के भाई मुकेश ने बताया बहन की शादी पहले हो चुकी थी। उसके ससुराल में जाने लगा तो उसके ससुराल वालों ने आपत्ति ली थी। इसके बाद मोनू ने राखी बंधवाकर उसे बहन बना लिया। इसके बाद वह लगातार उसके ससुराल में आने-जाने लगा था। कुछ दिनों बाद दोनों ने निकाह कर लिया था मुकेश ने बताया मोनू के परिवार वाले बहन को मंदिर नहीं जाने देते थे। घर से बाहर निकलते समय बुर्का पहनना जरूरी था, कुरान पढ़ने का दबाव बनाते थे। युवती की मां गीता बाई ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने और आरूपी का मकान ध्वस्त करने के लिए कहा उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कठोर कार्रवाई जरूरी है।
कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद युवती का किया अंतिम संस्कार!
पुलिस थाने पहुंचे विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या ने परिवार के लोगों को ठाठंस बांधते हुए अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा मौके पर मौजूद हिंदूवादी नेता श्रवण शर्मा, हुकुमचंद गहलोत सहित अन्य ने भी कठोर कार्रवाई के लिए कहा। थाने पर प्रदर्शन कर रहें लोगों को समझाते हुए एसडीओपी धीरेंद्र पाराशर ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही हैं आरोपी के घर के बारे में भी जानकारी ली जाएगी कि वह अवैध तो नहीं बना है अगर आवेदन किया तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे मामले में एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके पश्चात मृतिका का अंतिम संस्कार किया गया।

आरोपी जिस मकान के हिस्से में रहता था उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई!
थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार के अनुसार गुलाबपुरा में आत्महत्या की सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर जांच के लिए लिया गया। मृतक नवविवाहिता की जांच एसडीओपी द्वारा की गई जांच के दौरान मृतका युवती की मां भाइयों आदि के कथन लिए गए। आरोपी जिस मकान के हिस्से में रहता था उसे हिस्से को धस्त किया गया। जांच के पश्चात आरोपी मोनू पिता गुड्डू खान निवासी गुलाबपुरा के खिलाफ धारा 80 (2), 351(3 ), 3 (5) बीएनएस एवं मामला धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का पाया जाने की धारा 5/3 कायम का आरोपी मोनू गुड्डू खान निवासी गुलाबपुरा को गिरफ्तार करते हुए बाजार में जूलुस निकाला और उठक-बैठक लगवाई!





