Love Jihad Case Fake : MP में लव जिहाद के सारे मामले फर्जी!

नेता प्रतिपक्ष का आरोप 'बीजेपी लोगों को डराने के लिए इनका इस्तेमाल कर रही!'

1068

Love Jihad Case Fake : MP में लव जिहाद के सारे मामले फर्जी!

Bhopal : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लव जिहाद को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद को लेकर हुए सभी FIR फर्जी हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो सभी FIR की जांच कराकर समाप्त करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा लव जिहाद सिर्फ बीजेपी में है। इसका इस्तेमाल लोगों को परेशान करने और डराने के लिए होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी लव जिहाद और धर्मांतरण का मुद्दा लाई है।
डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान में किसी को किसी भी जाति या धर्म वालों से संबंध रखने और शादी करने की आजादी है। देश मे लव जिहाद जैसा कुछ नहीं है, ये सिर्फ बीजेपी के दिमाग की उपज है। वी संविधान बदलने का षड्यंत्र है।