Love Jihad : नाम बदलकर दो युवकों ने दोस्ती की, फिर दो लड़कियों को मिलने होटल बुलाया! 

फर्जी आधार कार्ड बताकर होटल में कमरे लिए, पुलिस ने केस दर्ज किया!

1003

Love Jihad : नाम बदलकर दो युवकों ने दोस्ती की, फिर दो लड़कियों को मिलने होटल बुलाया! 

 

Indore : लसूड़िया इलाके की एक होटल में सोमवार रात दो किशोरियों के साथ मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के नाम इरफान पुत्र रशीद खान निवासी चंदन नगर और रहमान पुत्र अशफाक खान निवासी श्रीराम नगर एयरपोर्ट रोड बताया। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने किशोरियों से इंटरनेट पर हिंदू नाम बताकर दोस्ती की।

इन्होंने एक किशोरी का जन्मदिन होने पर मिलने के लिए उन्हें सेफरोन होटल में बुलाया और फर्जी आईडी लगाकर उन्हें रुकवाया। बताया गया कि युवकों ने किशोरियों को अपने नाम प्रेम और कुलदीप बताए थे। इसी नाम की फर्जी आईडी लगाकर इन्होंने दो कमरे बुक करवाए।

बताया गया कि दोनों लड़कों ने अपने नाम प्रेम और कुलदीप बताते हुए आधार कार्ड दिखाया, लेकिन उनमें लगी फोटो से इनका चेहरा अलग था। इसके बाद इनके मोबाइल की जांच की, तो इनके असली नाम इरफान और रहमान सामने आए। जब किशोरियों से उनकी आईडी मांगी तो ये आधार कार्ड में कटनी और भोपाल की निवासी पाई गई। जब होटल में दिए आईडी को देखा तो उनमें इनका पता देवास और राजस्थान का लिखा था। पुलिस के मुताबिक होटल संचालिका ने मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है। बताया गया कि रात 12 बजे दो लड़की और दो लड़के होटल आए थे। आईडी मांगने पर उन्होंने व्हाटसएप पर भेजी, तो नाम कुछ और आया था। इन्होंने फर्जी आईडी दी थी। जिस पर पुलिस को सूचित किया गया और 420 की धाराओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बाद में पता चला कि इन मुस्लिम युवकों ने लड़कियों की फर्जी आईडी होटल में दी थी। युवतियों ने बताया कि हमको नहीं पता था कि ये दोनों मुस्लिम हैं। उन्होंने हिंदू बनकर हमसे सोशल मीडिया पर बात की। मेरा जन्मदिन था, इसलिए हम यहां आए थे। इन्होंने होटल में फर्जी आईडी दी। इसकी भी हमें जानकारी नहीं है। इन दोनों से हम पहली बार मिले हैं।