Love Marriage : शादी के 6 महीने बाद युवक ने जहर खाया

पिता ने कहा, पत्नि ने ही उसे जहर देकर मार डाला

771

Indore : 6 माह पहले एक इंजीनियर युवक ने अपनी प्रेमिका से घर वालों की मर्जी के बिना बताए प्रेम विवाह किया था। दोनों द्वारकापुरी में किराये से रहने लगे। अचानक गुरुवार को युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। इसके बाद बहू और ससुर आमने-सामने है। मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी बहू ने उसके बेटे को जहर देकर मारा, तो बहू दावा कर रही है कि कर्ज से परेशान होकर उसके पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

ये मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले इंजीनियर सौरभ पिता सुभाष शिंदे की मौत जहर खाने से हो गई। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सौरभ ने 6 माह पहले एक जयश्री नामक युवती से प्रेम विवाह किया था और वो अपने परिवार से अलग रहने लग गया। द्वारकापुरी में रहने वाले सौरभ ने खुद जहर खाया या उसे किसी ने खिलाया इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Love Marriage : शादी के 6 महीने बाद युवक ने जहर खाया

मृतक सौरभ के पिता सुभाष शिंदे का आरोप है कि सौरभ की पत्नि ने ही उसे जहर देकर मार दिया। मृतक के पिता के मुताबिक गुरुवार को सौरभ का फोन उनके पास आया था और वो पेट दर्द की शिकायत के साथ ही ये भी कह रहा था कि उसे कुछ खिलाया गया है, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ रही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद सौरभ का फोन गिर जाता है या उससे छिन लिया गया होगा। कुछ देर बाद मकान मालकिन का फोन आया और उन्होंने सौरभ की गंभीर हालत की जानकारी दी।

Also Read: ट्रिपल टेस्ट के बाद ही पंचायत चुनाव में बनेगा OBC Reservation का योग… 

पिता ने 108 बुलाकर इलाज के लिए भेजने को कहा और वो सीधे जिला अस्पताल पहुंच गए। इधर, जिला अस्पताल से सौरभ को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इस पूरे मामले मर्ग कायम कर जांच में जुटी है फिलहाल, हत्या और आत्महत्या के फेर में उलझे इस केस की हकीकत क्या है इसका पता तो नहीं चल पाया।