Love, Quarrel & Dispute : दो साथी बैंककर्मियों में प्यार हुआ, शादी की बात चली पर अचानक दोनों में विवाद और फिर शिकायत!

आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच का विवाद मारपीट और पुलिस तक पहुंच गया!

308

Love, Quarrel & Dispute : दो साथी बैंककर्मियों में प्यार हुआ, शादी की बात चली पर अचानक दोनों में विवाद और फिर शिकायत!

 

Jabalpur : प्यार में तकरार होना स्वाभाविक है। लेकिन, जब ये तकरार इतनी बढ़ जाए कि बात थाने तक पहुंचे, तो वो असहनीय होता है। कुछ ऐसा ही जबलपुर के एक निजी बैंक की एक महिलाकर्मी और वहीं के ब्रांच मैनेजर के बीच हुआ। साथ काम करते हुए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। बात शादी तक पहुंची, लेकिन जब युवती ने शादी की बात शुरू की, तो युवक ने उसके साथ मारपीट की।

यह मामला बैंक की मदन महल शाखा में प्रबंधक और वहां की कैशियर महिला कर्मी का है। रविवार की रात मैनेजर और युवती पनागर के एक ढाबे में खाना खाने गए थे। इस दौरान दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों खाना छोड़कर वापस कार में आकर बैठ गए और लौटने लगे।

मैनेजर ने तेजी से कार चलाई, तो युवती ने आपत्ति उठाई, इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक ने युवती के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसका साथी लापरवाही से तेजी से कार चला रहा था, उसने कार रोकने और उतारने का बोला।

इस पर युवक ने उसके बाल पकड़कर खींचने लगा। बचाव के लिए उसने उसके हाथ में काट लिया, तब उसने कार रोकी। जब युवती उतरने लगी तो मैनेजर ने उसका हाथ पकड़कर खींचा। दरवाजे लॉक कर लिए और उसके साथ कार के अंदर मारपीट करने लगा। जैसे-तैसे वह उससे छूटी और फिर लोगों से पूछकर पास ही पनागर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। अब शहर में यह मसला चटखारे लेकर सुनाया जा रहा है।