Love Shop : अमेरिका में दस दिन ‘मोहब्बत की दुकान’ लगाएंगे राहुल गांधी!

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिया था इस तरह का नारा!

784

Love Shop : अमेरिका में दस दिन ‘मोहब्बत की दुकान’ लगाएंगे राहुल गांधी!

New Delhi : राहुल गांधी इस महीने के आखिरी में 10 दिन अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। वे वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 30 मई को सांता क्लारा में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के इस कार्यक्रम का पोस्टर भी जारी किया गया। पोस्टर पर लिखा है ‘मोहब्बत की दुकान’ इवेंट इन बे एरिया।

पोस्टर पर धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए हाथ मिलाइए। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया। पोस्टर में हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर लोगों से पहुंचने की अपील की गई। राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वे यहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे।

IMG 20230520 WA0046

राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा दिया था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान, जम्मू कश्मीर में यात्रा के दौरान कई मौकों पर इसे दोहराया। हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि हमने प्यार और मोहब्बत से यह लड़ाई लड़ी। कर्नाटक की जनता ने हमें बताया, इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्बत की दुकान खुली है। यह कर्नाटक में भाईचारे की जीत हैं।