Love Story or Conspiracy : सीमा हैदर से UP-ATS की पूछताछ में कई राज खुले!

आठ घंटे लम्बी पूछताछ में कई बातें संदिग्ध लगी, सीमा की बेबाकी से भी संदेह!

1367

Love Story or Conspiracy : सीमा हैदर से UP-ATS की पूछताछ में कई राज खुले!

Noida : सचिन के प्रेम में पागल होकर अवैध तरीके से भारत में घुसने वाली सीमा हैदर के मामले यूपी एटीएस के कई खुलासे किए। एटीएस की 8 घंटे लम्बी पूछताछ में कई अहम राज खुलकर सामने आए हैं। माना जा रहा है कि जांच के बाद जल्द ही लखनऊ हेड ऑफिस और फिर गृह मंत्रालय की ओर से जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हो सकता है। बड़ा खुलासा तो यह कि सचिन पहला आदमी नहीं है, जिससे सीमा हैदर ने पाकिस्तान में बैठकर पबजी के जरिए बात की हो।

सोमवार को सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया था। तीनों से जांच एजेंसी ने करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ की। इस पूछताछ में सामने आया है कि सीमा हैदर ने पाकिस्तान में रहने के दौरान सचिन ही नहीं, बल्कि कई लड़को से पबजी खेलते वक्त बात की थी।

पूछताछ में यह भी पता चला कि अधिकतर लड़के दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं, जिनसे सीमा हैदर बात करती थी। एटीएस अब यह जानने में जुटी है कि आखिर सीमा हैदर का असल मकसद क्या था? ये महज प्यार था या फिर कुछ और! सीमा हैदर जिस बेबाकी से बिना डरे अधिकारियों के सवाल का जवाब दे रही है, उससे भी शक गहरा रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि क्या यह मानसिक रूप से पूरी तरह ट्रेंड है।

लड़कों की जानकारी सामने आई

बताया गया है कि यूपी एटीएस ने सोमवार को अलग-अलग बैठाकर सीमा और सचिन से पूछताछ की थी। सीमा ने शुरुआत में बताया था कि वो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, लेकिन अधिकारियों के सामने अंग्रेजी के शब्दों को जिस तरह से पढ़ और समझ रही है उससे अधिकारी हैरान हैं। एटीएस के अधिकारी अब सीमा की पूरी कुंडली निकालने में लगे हैं। उसके परिवार में वहां कौन-कौन रहता है? ससुराल मायके वाले क्या-क्या करते हैं? बताया गया कि जांच एजेंसियां सीमा हैदर के पिता, चाचा और भाई के पाकिस्तान आर्मी में होने के मामले में भी जांच कर रही है।

दस्तावेजों की हो रही है जांच

सीमा के बिना वीजा के भारत आने में आखिर किस-किस ने मदद की, उनका भी कच्चा-चिट्ठा निकाला जा रहा है। एजेंसी इस बात की भी जानकारी कर रही है कि सीमा यूएई और नेपाल के रास्ते अकेले भारत में कैसे आ गईं। एटीएस जांच में जुटी है कि इसके पीछे क्या कोई शामिल है! साथ ही सीमा और उसके चार बच्चों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

सीमा के पति की मांग

सीमा के पाकिस्तानी पति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई थी कि उसकी पत्नी को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए। ऐसे में सीमा से उसके पति की जानकारी भी ली गई है। उसके पति गुलाम से पुलिस बात करके सीमा द्वारा अब तक बताई गई चीजों का मिलान करेगी।

एक टीम जांच के लिए नेपाल जाएगी

आईबी की ओर से दिए गए इनपुट के बाद यूपी एटीएस हरकत में आई है। एजेंसी सीमा हैदर से एक ओर लंबी पूछताछ में जुटी है, तो वहीं उसके पाकिस्तानी कनेक्शन, परिवार की पाकिस्तान आर्मी हिस्ट्री के साथ-साथ नेपाल में रुकने वाले स्थानों की भी जांच की जा रही है। बताया गया कि इस मामले में आगे की जांच के लिए एक टीम नेपाल भेजने की तैयारी है।

पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जांच

सीमा के पास मौजूद अलग-अलग पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज की जांच के लिए हाईकमीशन को भेजे गए हैं। आईबी की इस पूरे मामले पर पैनी नजर है। सीमा हैदर का भाई पाकिस्तान आर्मी में सैनिक और चाचा के सूबेदार बताया गया। इस कारण भारतीय एजेंसियां ज्यादा अलर्ट हैं। एटीएस सीमा हैदर के पबजी के पासवर्ड को लेकर चैट रिकवर करना चाहती है, जिससे महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लग सकती हैं।