Love Triangle in Girls : लड़कियों में प्रेम हुआ, फिर ट्राइंगल बना तो विवाद!

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद गुजरात से इंदौर पहुंची लड़की!

1116

Love Triangle in Girls : लड़कियों में प्रेम हुआ, फिर ट्राइंगल बना तो विवाद!

Indore : लड़के-लड़कियों की दोस्ती और दोस्ती के बाद प्रेम संबंधों के कई किस्से सामने आते रहते हैं। साथ रहकर जीने-मरने की कसमें खाई जाती है। लेकिन, लड़कियों में प्रेम और प्रेम त्रिकोण को लेकर झगडे के मामले कभी सुनने में नहीं आते! लेकिन, इंदौर में एक ऐसा ही मामला पुलिस के सामने आया है।

विजय नगर इलाके में लव तीन लड़कियों में पराम्ट्रा त्रिकोण का मामला देखने को मिला। गुजरात की रहने वाली एक युवती ने सोशल साइट्स पर हुई दोस्ती के बाद इंदौर की युवती के साथ रहने की इच्छा लेकर इंदौर पहुंच गई। लेकिन, यहां आकर उसने जो देखा उसके बाद झगड़े की स्थिति बन गई। घटना के अनुसार, गुजरात की रहने वाली युवती की सोशल मीडिया पर इंदौर की युवती से दोस्ती हुई थी।

एक-दूसरे से बात करने के बाद जब इंदौर की युवती ने गुजरात की युवती से बात करना बंद कर दिया, तो गुजरात से युवती अपने परिजनों को बिना बताए इंदौर युवती के घर पहुंच गई। जहां एक अन्य युवती के साथ इंदौर की युवती को रहता देख तीनों युवतियों के बीच आपसी विवाद हुआ। इंदौर की लड़की ने गुजरात से आई उस लकड़ी को अपने घर से निकाल दिया।

गुजरात की लड़की की लोकेशन
गुजरात से भागी लड़की की तलाश कर रही गुजरात पुलिस ने लड़की की लोकेशन के आधार पर इंदौर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद विजय नगर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की और युवती को थाने लेकर आई। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी इंदौर की एक युवती से दोस्ती हुई थी। यही वजह थी कि वो गुजरात से उसके साथ रहने आई थी। लेकिन, युवती पहले से ही किसी अन्य युवती के साथ रह रही है। इसलिए लड़की वापस गुजरात जाना चाहती है।