LPG Cylinder : साल भर में गैस सिलेंडर का कोटा तय साथ में सब्सिडी भी!

अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगी गैस सिलेंडर की सब्सिडी

1523

LPG Cylinder : साल भर में गैस सिलेंडर का कोटा तय साथ में सब्सिडी भी!

New Delhi : गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को ये खबर परेशान कर सकती है कि अब साल भर में उपयोग किए जाने वाले सिलेंडर की संख्या घटा दी गई है। ख़ास बात यह भी कि अब सब्सिडी भी साल में 12 सिलेंडरों पर मिलेगी।
अब रसोई गैस सिलेंडर की संख्या को ग्राहकों के लिए फिक्स कर दिया गया है। कोई भी ग्राहक एक साल में सिर्फ 15 सिलेंडर की ही बुकिंग करा सकते हैं। यानी अब आप एक साल में 15 से ज्यादा सिलेंडर नहीं ले पाएंगे! वहीं, एक महीने में आप 2 से ज्यादा सिलेंडर नहीं ले सकते।
तय हुआ महीनों का कोटा
यह सिलेंडर लेने के लिए नए नियम बनाए गए हैं फिलहाल अभी तक सिलेंडर पाने के लिए कोई भी महीनों या फिर सालों का कोटा तय नहीं था। मिली जानकारी के मुताबिक, एक साल में सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या 12 हो गई है अगर आप 15 सिलेंडर लेते हैं तो आपको सिर्फ 12 पर ही सब्सिडी मिलेगी।
अक्टूबर में सिलेंडर के नए रेट्स
IOC (Indian Oil Corporation) के मुताबिक, एक अक्टूबर से गैस की नई कीमतों जारी की गई है। इसके बाद दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, चेन्नई में 1068.5 रुपये और कोलकाता में 1079 रुपए तय की गई।