LS Changsan: 1994 बैच की IAS अधिकारी को NHA के CEO का अतिरिक्त प्रभार

306

LS Changsan: 1994 बैच की IAS अधिकारी को NHA के CEO का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में असम कैडर की 1994 बैच की IAS अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत एल.एस. चांगसन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

Screenshot 20250419 181637 097

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 22.08.2024 से एक वर्ष की अवधि के लिए या इस पद पर नियमित नियुक्ति होने तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो,CEO, NHA के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है।