LS Election 4th Phase: MP में 90 उम्मीदवार मैदान में, 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में खारिज
भोपाल:लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में भरे गए नामांकन पत्रों की जांच में 11 उम्मीदवारों के नामांकन जांच के बाद निरस्त हो गए। अब एमपी में कुल 90 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जो उम्मीदवार चुनाव मैदान से हटना चाहेगे वे सोमवार को अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद चौथे चरण में मैदान में शेष उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच के बाद 90 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। कुल 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते निरस्त किए गए है।
चौथे चरण में लोकसभा संसदीय 21 देवास में 9 अभ्यर्थी, उज्जैन में 9 अभ्यर्थी, मंदसौर में 8 अभ्यर्थी, रतलाम में 13 अभ्यर्थी, धार में 8 अभ्यर्थी, इंदौर में 23 अभ्यर्थी, खरगौन में 6 अभ्यर्थी एवं खण्डवा में 14 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र जांच के बाद विधिमान्य पाये गये।नामांकन पत्रों की जांच में लोकसभा संसदीय 22 उज्जैन , 23 मंदसौर, रतलाम एवं धार में दो-दो अभ्यर्थी एवं इंदौर में 3 अभ्यर्थीयों के नामांकन जांच के बाद विधि अनुरुप नहीं होंने के कारण अस्वीकृत किये गये। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद मैदान में अंतिम रुप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।
*तीसरे चरण में वोटिंग बढ़ाने सक्रिय आयोग और उम्मीदवार-*
पहले और दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत कम होंने के बाद अब अगले चरणों में गर्मी की तीव्रता और अधिक बढ़ जाएगी। इसलिए चुनाव आयोग और राजनीतिक दल के उम्मीदवार, राजनीतिक दल इन बाकी के दो चरणों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में जुट गए है। एक-एक उम्मीदवार के घर-घर संपर्क कर उनसे मतदान की अपील की जा रही है। मतदान केन्द्रों पर छाया, ठंडे पीने के पानी, व्हील चेयर, टेंटयुक्त प्रतीक्षा कक्ष, बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था और बढ़ाई जा रही है। ओआरएस के पैकेट भी मतदान केन्द्रों पर रखवाए जा रहे है। आखिरी दो चरणों में सुबह के समय ठंडे में अधिक मतदान कराने की कोशिश सभी कर रहे है।