LS Poll:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 8 लोकसभा क्षेत्रों में आज थमेगा चुनावी शोर, मतदान 13 को

324

LS Poll:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 8 लोकसभा क्षेत्रों में आज थमेगा चुनावी शोर, मतदान 13 को

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों में तेरह मई को मतदान होगा। यहां आज शाम छह बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर दस्तक देंगे।

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा लोकसभा सीटों पर तेरह मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान होगा।

इंदौर को छोड़ कर शेष सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस-भाजपा समेत अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के रुप में कुल 74 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इनके भाग्य का फैसला करने 13 मई को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर मतदान किया जाएगा। इंदौर में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार मैदान में है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम पहले ही अपना नामांकन पत्र वापस ले चुके है और यहां अब भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने कोई सशक्त उम्मीदवार मैदान में नहीं है। कांग्रेस यहां नोटा को मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रही है। इंदौर के बाद रतलाम में 12, खंडवा में 11, उज्जैन में नौ, देवास और मंदसौर में आठ-आठ तथा धार में केवल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

मध्यप्रदेश में चौथे चरण में आज कांग्रेस और भाजपा दोनो ही प्रमुख राजनीतिक दल, उनके स्टार प्रचारक और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोकेंगे। आखिरी दिन जमकर चुनावी सभाएं, रैलियां और रोड शो इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में होंगे। शाम छह बजे के बाद चुनावी सभा, रैलियों और रोड शो पर रोक लग जाएगी। इसके बाद इन लोकसभा क्षेत्रों में जमे बाहरी उम्मीदवारों को लोकसभा क्षेत्रों से बाहर किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन बाहरी नेताओं को इन क्षेत्रों से बाहर करेंगे। चुनावी सभा और रैलियों, रोड शो को सख्ती से रोका जाएगा। उम्मीदवार इसके बाद मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर सकेंगे।