Lucknow Charbagh Station: प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे यात्री,सफाई कर्मचारियों ने भीषण सर्दी में डाला पानी
लखनऊ से बेहद ही शर्मनाक और अमानवीय तस्वीर आई सामने
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में इस दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रात के समय शरीर कंपाने वाली ठंड हो रही है। आलम ये है कि सूरज ढलने के बाद लोग अपने-अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो जाते हैं। इस कड़कड़ाती ठंड के बीच राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्लेटफॉर्म पर लेटकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर पानी डालकर उन्हें जगाया जा रहा है। इस असहनीय सर्दी में पानी पड़ते ही बच्चे और बुजुर्ग यात्री बिल्कुल सहम गए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर रेलवे कर्मियों की संवेदनहीनता का तेजी से वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। कई यात्री अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्लेटफार्म 8 और 9 पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ठंड ज्यादा होने के कारण यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ही चादर बिछाकर कंबल ओढ़ लिया था। तभी रात में प्लेटफार्म की धुलाई करने को लेकर कुछ सफाईकर्मी आए और प्लेटफॉर्म पर पानी डालना शुरू कर दिया।
पानी की छींटे प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर भी पड़ी। इससे सभी यात्री अचानक से खड़बड़ा कर उठ गए और अपना सामान उठाकर वहां से हट गए। वहीं यात्रियों के साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चे और बुजुर्ग भी थे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
In an inhuman and despicable act, passangers resting at platform at Charbagh station in UP’s Lucknow where made to disperse by spraying cold water on them. All this on a chilly winter night – traumatising kids, women and elderly. pic.twitter.com/UztfvLaxG1
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 29, 2024
इस मामले का रेलवे विभाग ने संज्ञान लिया है। डीआरएम लखनऊ एनआर ने मामले पर अपना जवाब दिया है। डीआरएम लखनऊ ने बताया कि स्टेशन पर तैनात सीएचआई और सफाईकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यात्रियों को भी सलाह दी जाती है कि वे प्लेटफॉर्म पर सोने से परहेज करें।
shocking scene: जब उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकली मछली