लखनऊ की चिकनकारी वर्क अब भोपाल में भी हस्तशिल्प मेले में आया भोपाल की चिकनकारी वर्क

536

लखनऊ की चिकनकारी वर्क अब भोपाल में भी हस्तशिल्प मेले में आया भोपाल की चिकनकारी वर्क

रतलाम

संत कबीर दास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोटरी क्लब आफ अजंता टॉकीज रोड रतलाम में आयोजित 17 दिवसीय हस्तशिल्प मेले में भोपाल की चिकनकारी वर्क भी

चिकन वर्क करीगिरी का नाम आते ही सभी को एक ही नाम बताता है लखनऊ नवाबों का शहर लखनऊ में ही चिकन वर्क हैंड एंब्रॉयडरी की नायाब करीगीरी अभी तक होती आई हैं। इसी कारीगरी को भोपाल से आए मोहम्मद अरमान खान ने बताया कि वैसे तो चिकन वर्क लखनऊ का ही है परंतु मेरी भाभी लखनऊ की होने के कारण उन्हें चिकन वर्क हैंड एंब्रायडरी का बहुत अच्छा ज्ञान है इस हुनर को उन्होंने शादी के बाद भोपाल में प्रशिक्षण देकर महिलाओं को इस कार्य हेतु तैयार किया और अब उम्दा काम भोपाल में भी चिकन वर्क का हो रहा है जिसमें कई प्रकार का एंब्रॉयडरी वर्क होता है उन्हीं कारीगरों द्वारा तैयार की गई सलवार सूट साड़ियां दुपट्टे कई रंगों और डिजाइन ओं में तैयार करवा कर मंदसौर प्रदर्शनी के लिए विशेष तौर पर लाए हैं जिन किधर है 300 रुपए से प्रारंभ होकर 4000रुपए तक है इस पर कॉटन शिफॉन जॉर्जेट आदि कपड़ों पर कार्य किया गया है यह कारीगिरी बहुत ही सुंदर है अतः श्री अरमान द्वारा कलाप्रेमियों से आह्वान किया गया है कि एक बार इस कला को अवश्य देखें।

WhatsApp Image 2022 11 30 at 4.11.07 PM 1
मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी द्वारा बताया गया कि भोपाल की अद्भुत चिकन वर्क कारा गिरी के साथ-साथ प्रदेशभर के 50 से ज्यादा शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन हस्तशिल्प मेले में 04 दिसंबर 2022 तक करेंगे यह प्रदर्शनी सभी कलाप्रेमियों के लिए दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक निशुल्क खुली रहेगी।

WhatsApp Image 2022 11 30 at 4.10.58 PM