म.प्र. विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति सभापति श्री सखलेचा एवं सदस्यों ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की

197

म.प्र. विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति सभापति श्री सखलेचा एवं सदस्यों ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की

स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मरण कर सेवाओं को याद किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मध्यप्रदेश विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सभापति एवं विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं समिति के सदस्य एवं विधायक श्री जितेंद्र उदयसिंह पंड्या, सदस्य एवं विधायक श्री विवेक विक्की पटेल, सदस्य एवं विधायक श्री चैन सिंह वरकड़े सहित समिति के अन्य सदस्यों, कर्मचारियों ने पावन नगरी मंदसौर में सोमवार को शिवना तट पर स्थित भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा जिले की सुख शांति समृद्धि कामना की।

WhatsApp Image 2025 06 23 at 16.14.14

इस दौरान पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, अन्य जिलाधिकारी, पत्रकार मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025 06 23 at 16.15.14

जनसंघ के संस्थापक स्व. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर रिमझिम बरसात के बीच केशव सत्संग भवन के सामने खानपुरा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, बड़नगर विधायक जितेंद्र पंड्या, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने डॉ मुखर्जी चित्र पर माल्यार्पण किया।

WhatsApp Image 2025 06 23 at 16.15.13

इस अवसर पर दक्षिण मंडल अध्यक्ष विनोद डगवार, भाजपा नेता गौरव अग्रवाल, बंटी चौहान, पार्षदगण जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, बबन गोरी डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, रितेश जैन, पवन हिंगोरिया, अशोक बघेरवाल भादविया सहित क्षेत्र के वरिष्ठ और कार्यकर्ताओ के साथ माल्यार्पण कर स्व. डॉ मुखर्जी की सेवाओं का स्मरण किया।