Machine Malfunction, Stops Surgery : MY में दस दिन से मशीन ख़राब सर्जरी रुकी, कलेक्टर को शिकायत!     

कलेक्टर ने संभागआयुक्त, डीन और अधीक्षक से चर्चा की!

325

Machine Malfunction, Stops Surgery : MY में दस दिन से मशीन ख़राब सर्जरी रुकी, कलेक्टर को शिकायत!

Indore : एमवाय अस्पताल में मशीनें खराब होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से भर्ती मरीज जब आपरेशन नहीं होने की गुहार डॉक्टर से लगा रहे हैं। लेकिन, जब सुनवाई नहीं होने का सब्र टूट गया तो कलेक्टर इलैया राजा टी के पास पहुंचे।

मंगलवार को परिजन कलेक्टर के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि 10 दिन से हमारा मरीज एमवाय अस्पताल में भर्ती है। रीढ़ की हड्डी का आपरेशन करवाना है, लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है। इस पर कलेक्टर ने अस्पताल में संबंधित को फोन किया तो उन्हें पता चला कि यहां पिछले 10 दिनों से मशीन खराब है।

इसका कारण सामने आया है कि वर्तमान में जिस कंपनी के पास मशीनों के मैंटनेंस की जवाबदारी है, वह काम नहीं कर रही है। न्यूरो सर्जरी विभाग में मशीन खराब होने के कारण कई आपरेशन भी प्रभावित हो चुके हैं। लेकिन कई बार शिकायत के बाद जिम्मेदार इसे सुधरवाने का काम नहीं कर रहे हैं।

कलेक्टर ने मामले में संभाग आयुक्त, एमवाय के डीन और अधीक्षक से चर्चा की। अस्पताल के कई विभागों में लंबे समय से मशीनें खराब है। इसकी शिकायत सभी विभाग से जिम्मेदारों तक पहुंचा दी है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें मरीजों की परेशानियां नजर नहीं आ रही है। कलेक्टर ने बताया कि मेरे पास पीड़ित समस्या लेकर आए थे कि एमवाय अस्पताल में 10 दिन से भर्ती होने के बाद भी रीढ़ की हड्डी का आपरेशन नहीं हो पा रहा है।

अस्पताल में चर्चा की तो पता चला मशीन खराब है। अस्पताल में यदि मशीन खराब है, तो सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करना चाहिए। इस विषय में संभाग आयुक्त से भी चर्चा की है। वहीं यह भी पता चला है कि जिस कंपनी के पास मैंटेनेंस की जिम्मेदारी है, वह ठीक से काम नहीं कर रही है।