महारा साब की स्मृति को बनाया यादगार 

1074

महारा साब की स्मृति को बनाया यादगार 

Ratlam : श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल द्वारा मालव रत्न ज्योतिषाचार्य उपाध्याय श्री कस्तूरचंद जी म.सा. की पुण्य स्मृति में 17 वां रक्तदान शिविर शहर के नीमचौक स्थानक पर परम पूज्य गुरुदेव उपप्रवर्तक श्री अरुणमुनि जी के सानिध्य में आयोजित किया गया।

 

शिविर के मुख्य लाभार्थी स्वर्गीय श्रेणिक गांधी की स्मृति में विजय गांधी परिवार,स्वर्गीय मनोहर लाल पुंगलिया की स्मृति में पुंगलिया परिवार एवं सह लाभार्थी स्वर्गीय कमला बाई,स्वर्गीय बसन्ती लाल पटवा की स्मृति में पटवा परिवार,स्वर्गीय प्रकाश चंद,स्वर्गीय किरण बाफना की स्मृति में बाफना परिवार एवं स्वर्गीय आदित्य कटारिया की स्मृति में मणिलाल, अमृतलाल,मुकेश कटारिया परिवार रहें।इस अवसर पर संघ सदस्यों एवं युवा साथियों ने अभूतपूर्व गुरुभक्ति एवं श्रद्धा का परिचय देते हुए 174 यूनिट रक्तदान किया।

IMG 20231002 WA0041

इस अवसर पर संघ एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष ललित पटवा-मनीष भटेवरा,महामंत्री विनोद बाफना-पारस मेहता एवं कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया-अभय गांधी,इन्दरमल जैन, मणीलाल कटारिया,प्रेम कुमार मोगरा,अजय खमेसरा,रितेश मूणत, पंकज पटवा,सौरभ बोथरा,विपिन श्रीमाल, कुसुम रांका,उषा बोथरा,चंचला श्रीश्रीमाल आदि ने सेवा प्रदान की।

IMG 20231002 WA0039

बहु मंडल अध्यक्ष आरती मंडलेचा,महामंत्री सोनु बोथरा एवं कोषाध्यक्ष रानी गांधी एवं बालिका मण्डल के अथक प्रयासों से लगभग 35 महिलाओं और बच्चियों ने रक्तदान हेतु टेस्ट करवाया और उनमें से अब तक की सर्वाधिक 17 महिला शक्ति ने किया रक्तदान।

 

कार्यक्रम का संचालन संघ के महामंत्री विनोद बाफना ने किया तथा स्वागत उद्बोधन महेंद्र बोथरा ने दिया।