Made Record of Earning of ‘Stree 2’ : बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ की सुनामी, कारोबार 200 करोड़ के करीब!

475
'Stree 2'
'Stree 2'

Made Record of Earning of ‘Stree 2’ : बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ की सुनामी, कारोबार 200 करोड़ के करीब!

15 अगस्त को रिलीज हुई अब तक की सभी फिल्मों में ‘स्त्री 2’ ने सबके रिकॉर्ड तोड़े!

Mumbai : हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ला दी। फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हो गई। दो दिन में फ़िल्म की लागत वसूल चुकी है। तीसरे दिन की कमाई मिला दें, तो यह फ़िल्म बजट का तीन गुना कमा चुकी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फ़िल्म ‘स्त्री 2’ ने 15 अगस्त को रिलीज होने पर 51.8 करोड़ रुपए की जबरदस्त ओपनिंग की और तीसरे दिन 43.85 करोड़ रुपए कमाए। फ़िल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 200 करोड़ के नजदीक पहुंच गई।
‘स्त्री 2’ में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, विजय राज और तमन्ना भाटिया तो हैं, साथ ही इस बार सरकटे का आतंक है, जिसने बॉक्स ऑफिस को भी हिलाकर रख दिया। करीब 50 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘स्त्री 2’ ने दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वर्ल्ड वाइड भी इसकी तेज आंधी चली। पहले ही दिन इस फ़िल्म ने ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

WhatsApp Image 2024 08 18 at 20.05.14

‘स्त्री 2’ का तीसरे दिन का कारोबार
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने तीसरे दिन शनिवार को 43.85 करोड़ की कमाई की। इस तरह पहले वीकेंड में ही ‘स्त्री 2’ ने देश में 135.7 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया। ओपनिंग वाले दिन की तुलना में दूसरे दिन वर्किंग डे होने के कारण फिल्म की कमाई 39.38% गिरी थी। पर, तीसरे दिन इसने छलांग लगाई।
● 14 अगस्‍त: पेड प्रीव्‍यू 8.50 करोड़ रुपए।
● 15 अगस्‍त: पहला दिन 51.80 करोड़ रुपए।
● 16 अगस्‍त : दूसरा द‍िन 31.4 करोड़ रुपए।
● 17 अगस्त : तीसरा दिन 43.85 करोड़ रुपए
● कुल कमाई 135.55 करोड़ रुपए हुई।

WhatsApp Image 2024 08 18 at 20.05.27 1

Film Review: टेपापंथी, हॉरर और सस्पेंस का डोज़ है स्त्री 2 

‘स्त्री 2’ में दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या
शनिवार को वीकेंड का पहला दिन होने के कारण ‘स्त्री 2’ की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 61.96% रही। सुबह के शोज में 35.47%, दोपहर के शोज में 62.14%, शाम के शोज में 69.55% और रात के शोज में बढ़कर 80.69% हो गई।

‘स्त्री 2’ ने तोड़े ये रेकॉर्ड
अभी तक 15 अगस्त पर जो भी फिल्में रिलीज हुईं, ‘स्त्री 2’ ने उन सभी का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसने ‘गदर 2’ (40.10 करोड़), ‘एक था टाइगर’ (32.93 करोड़), ‘सिंघम रिटर्न्स (32.10 करोड़), ‘मिशन मंगल’ (29.16 करोड़) और ‘टाइगर 3’ (44.5 करोड़) को पीछे छोड़ दिया। यह ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं हिंदी फिल्म बन गई।
‘स्त्री 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ भी रिलीज हुई, पर वह पस्त नजर आई। ‘स्त्री 2’ राजकुमार राव की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म रही। वहीं श्रद्धा कपूर की भी यह सबसे बड़ी ओपनिंग और सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन गई।

National Film Awards : नेशनल फिल्म अवार्ड्स में मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ बेस्ट हिंदी फिल्म!