मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मेवाड़ा समाज ने किया प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित

671

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मेवाड़ा समाज ने किया प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित

 

पांचवीं से बारहवीं कक्षा में 60% से अधिक अंक लाने वाले 150 प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित!

 

Indore : श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवम मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा थे।

 

 

मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष योगेन्द्र सोनी ने मीडियावाला को बताया कि पांचवीं से बारहवीं कक्षा में 60% से अधिक अंक लाने वाले समाज के लगभग एक सौ पचास प्रतिभावान विद्यार्थियों को इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।जिसमें विद्यार्थियों को 1 बेग 2 बाल पेन और प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए उनके परिजनों को महाराजा अजमीढ़ जी की तस्वीर भी भेंट की गई।समाज अध्यक्ष योगेन्द्र सोनी ने बताया कि समाज के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को हमारा समाज हमेशा सहयोग करेगा जिससे वे आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।

 

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारिणी की टीम,युवा कार्यकारिणी की टीम,महिला संगठन,युवा वर्ग,मातृशक्ति तथा समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहें। जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।