भोपाल: भारी हंगामे के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने आरोप लगाया कि हंगामे के बीच सरकार विधेयक पास कराने के प्रस्ताव पारित करती जा रही है। इसी बात को लेकर बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
बता दें कि अनुदान मांगों में चर्चा के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया। हंगामे के बीच सभी अनुदान मांगे बिना चर्चा के स्वीकृत हो गई।